सेंसरबोर्ड ने जिस फिल्म को सर्टिफिकेट देने तक से मना कर दिया था वो 21 जुलाई को पूरे ताम-झाम के साथ रिलीज़ हो रही है, लेकिन खबर ये नहीं......खबर तो इसके बाद शुरू होती है.
अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' पिछले काफी समय से चर्चाओं में थी. वजह थी कि ये एक फेमनिस्ट ड्रामा फिल्म थी जो छोटे शहर की चार महिलाओं की यौन इच्छाओं पर आधारित थी. लेकिन सेंसर बोर्ड इतनी बोल्डनेस को पचा नहीं पाया और फरवरी में इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने के बजाए बैन ही कर दिया.
फिल्म के निर्माता सेंसर बोर्ड (CBFC)के इस फैसले को चुनौती देते हुए फिल्म को FCAT(Film Certification Appellate Tribunal) लेकर गए, जहां सेंसर बोर्ड को ये आदेश दिया गया कि फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट देकर रिलीज करने दिया जाए. तो आदेश का पालन करते हुए, सेंसरबोर्ड ने इस फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया और अब ये फिल्म 21 जुलाई को सिनेमा घरों में बिना किसी रोक टोक के रिलीज होने जा रही है.
पर अगर आप समझ रहे हैं कि ये खबर है, तो नहीं...खबर तो इसके बाद शुरू होती है. ये फिल्म एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही थी, तो जैसे ही इसकी रिलीज की खबर आई, एकता कपूर ने इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया. जो अपने आप में किसी खबर से कम नहीं है. ये फिल्म और सेंसर बोर्ड की कहानी खुद ही बयां कर रहा है. और जिस एटिट्यूड के साथ ये पोस्टर जवाब देता दिख रहा है, उसे देखकर बस चेहरे पर स्माइल ही आ जाती है.
समझने वाले समझ गए...
इंटरनेश्लन फिल्म फेस्टिवल्स में धाक जमाने वाली फिल्म के साथ भारत में किए गए इस सलूक के बाद सेंसर बोर्ड शायद यही डिजर्व करता है.
क्रिएटिविटी जिंदाबाद !!
ये भी पढ़ें-
अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' पिछले काफी समय से चर्चाओं में थी. वजह थी कि ये एक फेमनिस्ट ड्रामा फिल्म थी जो छोटे शहर की चार महिलाओं की यौन इच्छाओं पर आधारित थी. लेकिन सेंसर बोर्ड इतनी बोल्डनेस को पचा नहीं पाया और फरवरी में इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने के बजाए बैन ही कर दिया.
फिल्म के निर्माता सेंसर बोर्ड (CBFC)के इस फैसले को चुनौती देते हुए फिल्म को FCAT(Film Certification Appellate Tribunal) लेकर गए, जहां सेंसर बोर्ड को ये आदेश दिया गया कि फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट देकर रिलीज करने दिया जाए. तो आदेश का पालन करते हुए, सेंसरबोर्ड ने इस फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया और अब ये फिल्म 21 जुलाई को सिनेमा घरों में बिना किसी रोक टोक के रिलीज होने जा रही है.
पर अगर आप समझ रहे हैं कि ये खबर है, तो नहीं...खबर तो इसके बाद शुरू होती है. ये फिल्म एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही थी, तो जैसे ही इसकी रिलीज की खबर आई, एकता कपूर ने इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया. जो अपने आप में किसी खबर से कम नहीं है. ये फिल्म और सेंसर बोर्ड की कहानी खुद ही बयां कर रहा है. और जिस एटिट्यूड के साथ ये पोस्टर जवाब देता दिख रहा है, उसे देखकर बस चेहरे पर स्माइल ही आ जाती है.
समझने वाले समझ गए...
इंटरनेश्लन फिल्म फेस्टिवल्स में धाक जमाने वाली फिल्म के साथ भारत में किए गए इस सलूक के बाद सेंसर बोर्ड शायद यही डिजर्व करता है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.