कोई त्योहार आने वाला हो तो व्यापारी वर्ग महीनों पहले से तैयारियों में जुट जाता है. त्योहार में इस्तेमाल किया जाना वाला सामान पहले से बनना शुरू हो जाता है और स्टॉक कर लिया जाता है जिससे त्योहार आने पर अच्छी तरह से माल बेचा जा सके. हर साल टीवी पर दिखाया जाने वाला रिएलिटी शो 'बिग बॉस' भी किसी त्योहार से कम नहीं, बल्कि ज्यादा ही है, वो इसलिए क्योंकि त्योहार तो भले ही कुछ दिन का होता है, लेकिन ये शो तो पूरे तीन महीने के लिए टीवी पर दिखाया जाता है.
अक्टूबर में शुरू होने वाला है बिग बॉस 10 |
बिग बॉस 10 के नाम से दर्जनों वेबसाइट
जाहिर सी बात है इस शो से मुनाफा कमाने वाले भी महीनों से तैयारी कर रहे हैं. इस शो के लिए मेहनत सिर्फ शो बनाने वाले ही नहीं बल्कि वो लोग भी कर रहे हैं जो इस शो से जुड़ी एक एक खबर को इंटरनेट पर दर्शकों के आगे परोसने का काम करते हैं. यानी अक्टूबर में शुरू होने वाले बिग बॉस 10 के लिए अगर दर्शक महीनों पहले से उससे जुड़ी खबरें खंगालने लगते हैं, तो उन्हें संतुष्ट करने के लिए दर्जनों वेबसाइट इंटरनेट पर अपनी दुकान सजाए बैठ गई हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 10 आने वाला है, जानिए कौन-कौन आ रहा है घर में
बिग बॉस जैसे ग्रांड शो जिसे सलमान खान जैसा सुपर स्टार होस्ट करें और जिसमें एक दो नहीं बल्की ढेरों सेलिब्रिटीज हिस्सा ले रहे हों, वो शो...
कोई त्योहार आने वाला हो तो व्यापारी वर्ग महीनों पहले से तैयारियों में जुट जाता है. त्योहार में इस्तेमाल किया जाना वाला सामान पहले से बनना शुरू हो जाता है और स्टॉक कर लिया जाता है जिससे त्योहार आने पर अच्छी तरह से माल बेचा जा सके. हर साल टीवी पर दिखाया जाने वाला रिएलिटी शो 'बिग बॉस' भी किसी त्योहार से कम नहीं, बल्कि ज्यादा ही है, वो इसलिए क्योंकि त्योहार तो भले ही कुछ दिन का होता है, लेकिन ये शो तो पूरे तीन महीने के लिए टीवी पर दिखाया जाता है.
अक्टूबर में शुरू होने वाला है बिग बॉस 10 |
बिग बॉस 10 के नाम से दर्जनों वेबसाइट
जाहिर सी बात है इस शो से मुनाफा कमाने वाले भी महीनों से तैयारी कर रहे हैं. इस शो के लिए मेहनत सिर्फ शो बनाने वाले ही नहीं बल्कि वो लोग भी कर रहे हैं जो इस शो से जुड़ी एक एक खबर को इंटरनेट पर दर्शकों के आगे परोसने का काम करते हैं. यानी अक्टूबर में शुरू होने वाले बिग बॉस 10 के लिए अगर दर्शक महीनों पहले से उससे जुड़ी खबरें खंगालने लगते हैं, तो उन्हें संतुष्ट करने के लिए दर्जनों वेबसाइट इंटरनेट पर अपनी दुकान सजाए बैठ गई हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 10 आने वाला है, जानिए कौन-कौन आ रहा है घर में
बिग बॉस जैसे ग्रांड शो जिसे सलमान खान जैसा सुपर स्टार होस्ट करें और जिसमें एक दो नहीं बल्की ढेरों सेलिब्रिटीज हिस्सा ले रहे हों, वो शो अपने आप में कौतुहल का विषय होता है. लोग भले ही बिग बॉस को नियमित रूप से न देखें, लेकिन इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगी, इससे जुडी खबरें और विवाद हमेशा जानना चाहते हैं. इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताने वाले लोगों के लिए biggboss10 के नाम से कम से कम दर्जनों वेबसाइट बनाई जा चुकी हैं जिनमें इस शो से जुड़ी हर छोटी से छोटी खबर को बढ़ा चढ़ाकर प्रचारित किया जा रहा है.
इनमें से कुछ हैं-
लोगों को भ्रमित कर रही हैं ये वेबसाइट्स
इस शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है, और कभी की भी नहीं जाती. प्रतियोगियों के बारे में शो को पहले एपिसोड में ही पता चलता है. लेकिन बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट्स के नाम से 3-4 वेब साइट मौजूद हैं. लोगों को भ्रमित करने के लिए इन साइट्स पर बिगबॉस10 में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटीज के नामों की लिस्ट दिखाई देती है, लेकिन उसपर क्लिक करने पर वो लिंक काम नहीं करते.
ज्यादातर लिंक ऐसे हैं जिनमें बिग बॉस के पुराने एपिसोड्स की जानकारी है |
कुछ वेबसाइट्स पर तो ये लिखा भी पाया गया कि बिग बॉस10 के पूरे एपिसोड़ यहां देखें. और कुछ तो लाइव फीड दिखा रहे हैं. इस गोरखधंधे को आप खुद ही समझ सकते हैं कि जो शो अभी बना तक नहीं, जो टीवी पर आया तक नहीं उसके एपिसोड्स भला कैसे किसी वेबसाइट्स पर दिखाई देंगे. लेकिन दीवाने लोग सब जानने के बावजूद भी अपने प्रिय शो को देखने के लिए इनपर क्लिक करेंगे. उन्हें तो वहां कुछ नहीं मिलेगा, लेकिन उतनी बार उस वेबसाइट पर क्लिक करने का फायदा इन वेबसाइट्स को जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 9 यानी 'सास, बहू, ससुराल'
अफसोस, इनपर क्लिक करने पर कुछ हासिल नहीं होगा |
ये तो कुछ नहीं, एक वेबसाइट का नाम तो biggboss10winner.com है. यानी ये अभी से बिगबॉस10 का विनर बताने तैयार हैं. इसे देखकर उस कहावत की याद आती है, कि गांव बसा नहीं और लुटेरे पहले आ गए.
यहां तो बिग बॉस 10 का पहला एलिमिनेशन भी तैयार हो गया है |
खतरनाक साबित हो सकती हैं ये वेबसाइट्स
देखा जाए तो ये वेबसाइट्स लोगों को जानकारी देने के लिए बनाई जाती हैं, इसमें कोई बुराई भी नहीं है. लेकिन यहां तो जानकारी भी वो नहीं दी जा रही जिसका दावा किया जा रहा है. इनमें से काफी सारी वेबसाइट फेक और अनप्रोटेक्टेड दिखाई दे रही हैं. इनमें दिए गए लिंक्स पर क्लिक करने पर आपके कंप्यूटर या फोन पर वायरस या ट्रोजन आसानी से हमला कर सकते हैं. मतलब ये कि बिग बॉस का क्रेज बिग लॉस बन सकता है, क्योंकि इन वेबसाइट्स पर विजिट करने से आपको फायदा कम नुक्सान ज्यादा हो सकता है.
जिज्ञासा स्वाभिक चीज है, इसे शांत करने के लिए अखबार पढ़ें, न्यूज वेबसाइट्स खंगालें, लेकिन फेक वेबसाइट्स से दूर रहने में ही भलाई है. और किसी ने सही कहा है कि इंतजार का अपना मजा होता है और फल मीठा होता है. तो इंतजार कीजिए और सुरक्षित रहिए.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.