बाहुबली की दीवानगी हर तरफ है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इस फिल्म का डंका बज रहा है. कमाई के मामले में भी बाहुबली ने बाकी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब वो 1000 हजार के आंकड़े को छूने की तैयारी में है... थिएटर हॉल के बाहर टिकट की लाइन देखकर लगता है कि ये फिल्म हजार करोड़ कमा सकती है. इन तीन दिनों में ये तो पता लग गया कि बाहुबली ने सभी बॉलीवुड सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.
जहां बॉलीवु़ड मूवी 300-400 करोड़ कमाकर खुद को सिकंदर मान लेती है वहीं बाहुबली हजार करोड़ के जादुई आकड़े पर पहुंचने की कगार पर है. ऐसे में अब बॉलीवुड स्टार्स के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. बॉलीवुड दबंग खान यानी सलमान खान ने बाहुबली से आगे निकलने का फॉर्मूला भी ढूंढ निकाला है. जी हां, उनकी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट से वो बाहुबली को पीछे छोड़ सकते हैं.
चीन में भी रिलीज होगी ट्यूबलाइट
हो सकता है सलमान खान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट से बाहुबली 2 की कमाई के रिकॉर्ड्स को तोड़ दे. लेकिन मन में सवाल यही उठता है कि जिस स्पीड से बाहुबली कमा रही है उसके आगे सलमान क्या कर पाएंगे उसका जवाब है चीन की मदद से...
जी हां, खबर है कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज चीन में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर करने की तैयारी चल रही है. चीन के साथ-साथ जब ये फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी तो बाबुली 2 को पीछे छोड़ सकती है. क्योंकि पॉपुलेरिटी के मामले में भारत के साथ-साथ सलमान की फैन फॉलोइंग दुनिया में भी है.
जैकी चैन की फिल्म कुंग फू योगा ने कमाए थे 1200 करोड़
जैकी चैन की...
बाहुबली की दीवानगी हर तरफ है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इस फिल्म का डंका बज रहा है. कमाई के मामले में भी बाहुबली ने बाकी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब वो 1000 हजार के आंकड़े को छूने की तैयारी में है... थिएटर हॉल के बाहर टिकट की लाइन देखकर लगता है कि ये फिल्म हजार करोड़ कमा सकती है. इन तीन दिनों में ये तो पता लग गया कि बाहुबली ने सभी बॉलीवुड सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.
जहां बॉलीवु़ड मूवी 300-400 करोड़ कमाकर खुद को सिकंदर मान लेती है वहीं बाहुबली हजार करोड़ के जादुई आकड़े पर पहुंचने की कगार पर है. ऐसे में अब बॉलीवुड स्टार्स के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. बॉलीवुड दबंग खान यानी सलमान खान ने बाहुबली से आगे निकलने का फॉर्मूला भी ढूंढ निकाला है. जी हां, उनकी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट से वो बाहुबली को पीछे छोड़ सकते हैं.
चीन में भी रिलीज होगी ट्यूबलाइट
हो सकता है सलमान खान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट से बाहुबली 2 की कमाई के रिकॉर्ड्स को तोड़ दे. लेकिन मन में सवाल यही उठता है कि जिस स्पीड से बाहुबली कमा रही है उसके आगे सलमान क्या कर पाएंगे उसका जवाब है चीन की मदद से...
जी हां, खबर है कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज चीन में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर करने की तैयारी चल रही है. चीन के साथ-साथ जब ये फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी तो बाबुली 2 को पीछे छोड़ सकती है. क्योंकि पॉपुलेरिटी के मामले में भारत के साथ-साथ सलमान की फैन फॉलोइंग दुनिया में भी है.
जैकी चैन की फिल्म कुंग फू योगा ने कमाए थे 1200 करोड़
जैकी चैन की फैन फॉलोइंग भी वर्ल्ड वाइड है. हर कोई उनके एक्शन और एक्टिंग का दीवाना है. कुछ महीने पहले जैकी चैन ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ फिल्म बनाई थी जिसका नाम था कुंग फू योगा. इस फिल्म ने कुल 1200 करोड़ की कमाई की थी.
जिसमें से 950 करोड़ रुपए सिर्फ चीन से कमाए गए थे. भारत में ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. अब ट्यूबलाइट की बात करें तो इस फिल्म में चीन की सुपरस्टार एक्ट्रेस जूजू काम कर रही हैं. इसका उन्हें फायदा चीन में मिल सकता है.
कबीर खान का पुराना फॉर्मूला कर सकता है काम
बजरंगी भाईजान में डायरेक्टर कबीर खान ने इंडिया और पाकिस्तान का एंगल डालकर उसे दोनों देशों की जनता का प्रिय बना दिया था. ट्यूबलाइट में भी कबीर खान ने कुछ इसी तरह का एंगल डाला है जो चीन से जुड़ा है और भारत के साथ अगर चीन के लोगों ने भी इस फिल्म को वैसे ही पसंद कर लिया जैसे सलमान की फिल्में यहां पसंद की जाती हैं तो फिर बाहुबली 2 का 1000 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड टूट भी सकता है. फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है और जल्द रिलीज हो जाएगी. फिर देखना होगा कि क्या सलमान का ये फॉर्मूला कितना असरदार होता है ?
ये भी पढ़ें-
हॉलीवुड भी हार गया बाहुबली से...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.