भारत में फिल्मों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, और अगर बात हॉलीवुड फिल्मों की आए तो ये दीवानगी हमारे सिर चढ़कर बोलती है. ये हॉलीवुड की हॉरर फिल्में ही हैं जो हमारे डरने की ग्रंथि पर वार करती हैं. ईवल डेड, डीमंस, हैलोवीन, इनसिडियस और द कन्जुरिंग जैसी न जाने कितनी ही फिल्में हमारे डर को हवा देना का काम करती आई हैं. मजबूत कहानी, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और स्पेशल इफेक्ट्स की वजह से इन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता है. हॉलीवुड फिल्मों की भारत में इस दीवानगी की वजह शायद इस मामले में बॉलीवुड का बहुत पीछे होना भी है. 2015 में भी ऐसी कई फिल्में आईं जिन्होंने हमें डराया है, हमारे माथे पर पसीने की बूंदें ला दी हैं, और मनोरंजन से सराबोर किया है.
क्रिमसन पीक
कलाकारः मिया विकॉस्का, टॉम हिडलस्टन, जेसिक चैस्टेन, चार्ली हनम और जिम बीवर
डायरेक्टरः गिलियरमो डेल टोरो
यह कहानी एक ऐसे लेखक की है जो परिवार में एक त्रासदी का शिकार होता है, और उसके बाद अपने बचपन के प्यार और एक रहस्यमय अजनबी के आकर्षण के बीच फंसा हुआ पाता है. गिलियरमो इससे पहले पैन्स लेबरिंथ और हेल बॉय जैसी फिल्में भी बना चुके हैं.
इट फॉलोज
कलाकारः मैका मुनरो, केर गिलक्रिस्ट, जेक वियरी और डेनियल जोवाटो
डायरेक्टरः डेविड रॉबर्ट मिचेल
एक आजादख्याल लड़की है और उसका एक नया नवेला बॉयफ्रेंड है. दोनों एक दूसरे को पंसद करते हैं, और जिस्मानी संबंध बनाते हैं. लेकिन उसके बाद सब कुछ बदल जाता है. लड़की को पता चलता है कि वह एक खतरनाक श्राप की शिकार हो गई है, जो एक शिकार से दूसरे शिकार तक शारीरिक संबंध बनाने से फैलता है.
इसे भी पढ़ें- नई सोच की ये 11 फिल्में देखना चाहेंगे आप?
द विजिट
कलाकारः ओलिविया डीजोंग, एड ऑक्सनबॉल्ड, डियाना डनेगन
डायरेक्टरः एम. नाइट श्यामलन
पंद्रह साल की रेबेका और 13 साल टायलर अपने नाना-नानी के यहा छुट्टियां बिताने जाते हैं. लेकिन वे वहां जाकर कई तरह के रहस्यों से रू-ब-रू होते हैं, और उनकी पूरी जिंदगी ही बदल जाती है. फिल्म पूरी तरह से श्यामलन स्टाइल है. यह श्यामलन की लंबे समय बाद अच्छी फिल्म के साथ वापसी भी है.
इनसिडियसः चैप्टर-3
कलाकारः डरमॉट मलरॉनी, स्टेफनी स्कॉट, एंगस सैम्प्सन
डायरेक्टरः ले व्हेनल
यह पहली दो फिल्मों का प्रीक्वेल है, और यह लैम्बर्ट फैमिली के भूतों के चक्कर में फंसने से पहले की है. इसमें साइकिक एलिस रेनियर काफी मान-मनौव्वल के बाद किशोर लड़की का मृत लोगों से संपर्क कराने के लिए राजी हो जाती है. वजहः इसे एक सुपरनेचुरल ताकत तंग कर रही होती है. फिल्म में जबरदस्त सीन हैं, और डराने के ढेरों मौके हैं.
अनफ्रेंडेड
कलाकारः शैले हेनिंग, मोजेज स्टॉर्म, रेनी ऑल्स्टेड, विल पेल्त्ज, कर्टनी हेलवरसन
डायरेक्टरः लियो गैब्रियाद्जे
यह कहानी पांच दोस्तों की है जो एक रात ग्रुप चैट का हिस्सा बनते हैं, और फिर एक अनजान यूजर उनके साथ जुड़ जाता है. इसके बाद एक दोस्त को उनकी एक साल पहले मर चुकी दोस्त के मैसेज आने शुरू हो जाते हैं. इसके बाद सारे दोस्तों के एक के बाद एक राज खुलते जाते हैं, और इसके साथ ही उनका दर्दनाक मौत का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. फिल्म बहुत ही नए तरीके की है, जिसमें सब कुछ एक चैटरूम में होता नजर आता है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.