दुनिया के 140 देशों में लागू जीएसटी है. लंबी बहस के बाद आजादी के बाद का 'सबसे बड़ा आर्थिक सुधार' कहा जाने वाले जीएसटी बिल को लोकसभा ने पारित कर दिया. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म्स को लागू करने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया.
31 मार्च को जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, इसमें जीएसटी के नियमों पर सहमति बनाई जाएगी. इसके बाद अप्रैल में किन टैक्स स्लैब में किस वस्तु को रखा जाएगा, उस पर फैसला लिया जाएगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 1 जुलाई से देशभर में समान टैक्स प्रणाली चालू हो जाएगी. आइए जानते हैं जीएसटी से आम आदमी को क्या होगा फायदा और क्या हो सकता है सस्ता और महंगा...
क्या है जीएसटी?
जीएसटी के लागू होने से हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक टैक्स लगेगा यानी वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह एक ही टैक्स लगेगा. आम भारतवासी को जीएसटी से सबसे बड़ा फायदा होगा कि पूरे देश में सामान पर देश के लोगों को एक ही टैक्स चुकाना होगा. यानी पूरे देश में किसी भी सामान की कीमत एक ही रहेगी. वैसे तो वस्तुओं पर अलग-अलग तरह के टैक्स लगते हैं.
जीएसटी लागू होने के बाद सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स, एडिशनल कस्टम ड्यूटी (सीवीडी), स्पेशल एडिशनल ड्यूटी ऑफ कस्टम (एसएडी), वैट/सेल्स टैक्स, सेंट्रल सेल्स टैक्स, मनोरंजन टैक्स, ऑक्ट्रॉय एंड एंट्री टैक्स, परचेज टैक्स, लक्ज़री टैक्स खत्म हो जाएंगे.
सरकार और आम आदमी दोनों का फायदे
सरकार को जीएसटी आने से फायदा होगा... जीएसटी के तहत टैक्स स्ट्रक्चर आसान होगा और टैक्स बेस बढ़ेगा. एक्सपोर्ट, रोजगार और आर्थिक...
दुनिया के 140 देशों में लागू जीएसटी है. लंबी बहस के बाद आजादी के बाद का 'सबसे बड़ा आर्थिक सुधार' कहा जाने वाले जीएसटी बिल को लोकसभा ने पारित कर दिया. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म्स को लागू करने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया.
31 मार्च को जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, इसमें जीएसटी के नियमों पर सहमति बनाई जाएगी. इसके बाद अप्रैल में किन टैक्स स्लैब में किस वस्तु को रखा जाएगा, उस पर फैसला लिया जाएगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 1 जुलाई से देशभर में समान टैक्स प्रणाली चालू हो जाएगी. आइए जानते हैं जीएसटी से आम आदमी को क्या होगा फायदा और क्या हो सकता है सस्ता और महंगा...
क्या है जीएसटी?
जीएसटी के लागू होने से हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक टैक्स लगेगा यानी वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह एक ही टैक्स लगेगा. आम भारतवासी को जीएसटी से सबसे बड़ा फायदा होगा कि पूरे देश में सामान पर देश के लोगों को एक ही टैक्स चुकाना होगा. यानी पूरे देश में किसी भी सामान की कीमत एक ही रहेगी. वैसे तो वस्तुओं पर अलग-अलग तरह के टैक्स लगते हैं.
जीएसटी लागू होने के बाद सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स, एडिशनल कस्टम ड्यूटी (सीवीडी), स्पेशल एडिशनल ड्यूटी ऑफ कस्टम (एसएडी), वैट/सेल्स टैक्स, सेंट्रल सेल्स टैक्स, मनोरंजन टैक्स, ऑक्ट्रॉय एंड एंट्री टैक्स, परचेज टैक्स, लक्ज़री टैक्स खत्म हो जाएंगे.
सरकार और आम आदमी दोनों का फायदे
सरकार को जीएसटी आने से फायदा होगा... जीएसटी के तहत टैक्स स्ट्रक्चर आसान होगा और टैक्स बेस बढ़ेगा. एक्सपोर्ट, रोजगार और आर्थिक विकास में जो बढ़ोतरी होगी, उससे देश को सालाना अरबों रुपये की आमदनी होगी. यही नहीं आम आदमी को भी इसका फायदा होगा. केंद्र और राज्यों, दोनों के टैक्स सिर्फ बिक्री के समय वसूले जाएंगे. आइए अब जानते हैं क्या होगा सस्ता और क्या महंगा...
क्या हो सकता है महंगा...
जीएसटी लागू हुआ तो सबसे बड़ी बुरी खबर होगी कि
- रेल, बस और हवाई सफर महंगा हो सकता है.
- रेस्ट्रॉन्ट्स में खाने समेत ज्यादातर सर्विसेज महंगी पड़ सकती हैं.
- सिगरेट के दाम बढ़ेंगे.
- मोबाइल फोन से बात करना होगा सकता है महंगा.
- टेक्सटाइल और ब्रैंडेड जूलरी भी महंगी हो सकती है.
ये हो सकता है सस्ता...
जीएसटी से कुछ चीजें महंगी होगी तो कुछ सस्ती भी होंगी. उनमें
- छोटी कारें और एसयूवी और बाइक सस्ती हो सकती हैं.
- पेंट और सीमेंट के दाम भी गिर सकते हैं.
- रेडीमेड कपड़े, पंखे, बल्ब, वाटर हीटर, एयर कूलर भी सस्ते हो सकते हैं.
- मूवी टिकट भी सस्ते हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जीएसटी के लागू होते ही आपको होंगे ये 9 नुकसान!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.