मुंबई का सैयद परिवार रातोंरात चर्चा में आ गया है. वजह ये है कि इस परिवार ने 2 लाख करोड़ की अघोषित आय का खुलासा किया है. अगर आंकड़ों को देखें तो इतनी आय के बाद ये परिवार मुकेश अंबानी से भी अमीर है. जांच में पता चला है कि मुंबई के बांद्रा में रहने वाला ये परिवार काफी साधारण है और आयकर विभाग ने इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत इसे मानने से इंकार कर दिया है.
दो लाख करोड़ सुनने में तो बस एक रकम लगती है, लेकिन क्या आपको इसका अंदाजा है कि ये असल में कितना बड़ा है. चलिए देखते हैं कि असल में ये रकम कितनी बड़ी है -
ये भी पढ़ें- 6 सेकंड में हैक हो सकता है क्रेडिट कार्ड, 1 मिनट में पढ़ें बचने के उपाय
देश के 7 सबसे बड़े घोटालों से भी बड़ा -
- 2012 के कोयला घोटाला 1 लाख 86000 करोड़ का था. इससे भी 14,000 करोड़ ज्यादा.
- 2008 के 2G स्पेक्ट्रम स्कैम से भी बड़ा. 2G स्कैम 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए का था. उससे ये रकम 24,000 करोड़ रुपए ज्यादा है.
सांकेतिक फोटो |
2012 में हुए वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की रकम 1 लाख 50 हजार करोड़ थी. इससे सयैद परिवार द्वारा घोषित की गई राषी पूरे 50 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है.
- 2010 के बहुचर्चित कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाले में भी 70 हजार करोड़ की रकम लगी थी. इससे ये आंकड़ा 1 लाख 30 हजार करोड़ ज्यादा है.
- तेलगी स्कैम जिसमें 2002 में 20 हजार करोड़...
मुंबई का सैयद परिवार रातोंरात चर्चा में आ गया है. वजह ये है कि इस परिवार ने 2 लाख करोड़ की अघोषित आय का खुलासा किया है. अगर आंकड़ों को देखें तो इतनी आय के बाद ये परिवार मुकेश अंबानी से भी अमीर है. जांच में पता चला है कि मुंबई के बांद्रा में रहने वाला ये परिवार काफी साधारण है और आयकर विभाग ने इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत इसे मानने से इंकार कर दिया है.
दो लाख करोड़ सुनने में तो बस एक रकम लगती है, लेकिन क्या आपको इसका अंदाजा है कि ये असल में कितना बड़ा है. चलिए देखते हैं कि असल में ये रकम कितनी बड़ी है -
ये भी पढ़ें- 6 सेकंड में हैक हो सकता है क्रेडिट कार्ड, 1 मिनट में पढ़ें बचने के उपाय
देश के 7 सबसे बड़े घोटालों से भी बड़ा -
- 2012 के कोयला घोटाला 1 लाख 86000 करोड़ का था. इससे भी 14,000 करोड़ ज्यादा.
- 2008 के 2G स्पेक्ट्रम स्कैम से भी बड़ा. 2G स्कैम 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए का था. उससे ये रकम 24,000 करोड़ रुपए ज्यादा है.
सांकेतिक फोटो |
2012 में हुए वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की रकम 1 लाख 50 हजार करोड़ थी. इससे सयैद परिवार द्वारा घोषित की गई राषी पूरे 50 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है.
- 2010 के बहुचर्चित कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाले में भी 70 हजार करोड़ की रकम लगी थी. इससे ये आंकड़ा 1 लाख 30 हजार करोड़ ज्यादा है.
- तेलगी स्कैम जिसमें 2002 में 20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ था, भी सयैद परिवार के IDS स्कीम के तहत बताई गई रकम से 1 लाख 80 हजार करोड़ पीछे है. यानी पूरे 10 गुना ज्यादा.
- 2009 के सत्यम स्कैम में 14,000 करोड़ का घोटाला रामालिंगा राजू ने किया था. ये आंकड़ा उस घोटाले से भी 1 लाख 86 हजार करोड़ ज्यादा है.
- 90 के दशक में लालू के चारा घोटाले की रकम 1000 करोड़ थी. ये आंकड़ा उससे पूरे 1 लाख 99 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है.
बजट पर भी भारी-
- बजट को देखें तो 2016-17 में खेती और किसानों के वेलफेयर के लिए 35,984 करोड़ रुपए का बजट रखा गया और 2 लाख करोड़ का ये सिर्फ 18 प्रतिशत ही है.
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस बजट में 19 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं. ये 2 लाख करोड़ का केवल 9.5% ही है.
- इस साल के बजट में एम्प्लॉय प्रॉविडेंट फंड स्कीम में सरकार की तरफ से 1000 करोड़ दिए गए थे. इसमें सरकार सभी नए कर्मचारियों के लिए 8.33% पहले तीन साल में देगी ऐसा प्रावधान था. ये रकम 2 लाख करोड़ का 0.05% है.
- स्वच्छ भारत के लिए सरकार ने इस बजट में 9,500 करोड़ रुपए रखे थे. 2 लाख करोड़ इसका लगभग 20 गुना है.
- रोड और हाईवे के लिए 55 हजार करोड़ और ग्राम सड़क योजना मिलकार कुल 97000 करोड़ रुपए रोडों के सुधारीकरण के लिए इस बजट में रखा गया था. 2 लाख करोड़ इससे पूरे दो गुना ज्यादा है.
- गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के लिए घर की महिलाओं के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान रखा गया था. ये 2 लाख करोड़ का 1 प्रतिशत है.
अरुण जेटली- फाइल फोटो |
इनकम टैक्स पर भी भारी-
इनकम टैक्स डिक्लेरेशन स्कीम के तहत सैयद परिवार के खुलासे से पहले कुल 67,382 करोड़ रुपए जमा हुए थे. इसमें गुजरात के बिजनेसमैन महेश शाह का 13860 करोड़ का खुलासा शामिल नहीं था. ये रकम कुल 71,726 लोगों द्वारा घोषित की गई है. 2 लाख करोड़ अभी तक जमा हुई पूरी रकम से तीन गुना ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- सोने पर सर्जिकल स्ट्राइक से रुपया होगा मजबूत!
पिछले साल विदेशी सम्पत्ति घोषणा स्कीम के तहत 3770 करोड़ रुपए बाहर आए थे. उससे ये रकम पूरे 53 गुना ज्यादा है.
अगर गौर किया जाए तो कुल बैन हुए 500 और 1000 रुपए के नोटों का ये रकम 14 प्रतिशत है. BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्टेड कंपनियों में से ये रकम कुल 2 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इसके अलावा, बीएसई की सबसे ज्यादा कीमती कंपनी टीसीएस की मार्केट कैप वैल्यू का ये रकम 45% है.
तो कुल मिलाकर ये किसी कुबेर के खजाने से कम नहीं है. सयैद परिवार में चार लोग हैं और आयकर विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इतनी बड़ी रकम उनके पास कहां से आई और ये पैसा असल में किसका है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.