जीएसटी को लागू हुए अभी कई दिन बीत चुके हैं और अब ऐसा लग रहा है कि जितना हो हल्ला मचाया गया था वैसा कुछ भी नहीं हुआ. जहां तक कारों की बात है वहां छोटी कारें भले ही थोड़े अंतर में आई हैं, लेकिन एसयूवी खरीदने वालों के लिए अब ये फायदेमंद स्थिती हो गई है. सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि जीएसटी का असर सेकंड हैंड कारों पर नहीं पड़ा है और दूसरे ये कि अभी बहुत सी ऐसी कारें हैं जो सस्ती हो गई हैं. सिर्फ कारें ही नहीं जीएसटी का असर बाइक्स पर भी पड़ा है.
सभी कार कंपनियों ने 0 से लेकर 2% तक की कटौती कर दी है और बड़ी कारों की कीमतों पर भी 1 से 8% तक की कटौती हुई है. हां ये हाईब्रिड गाड़ियों के लिए नहीं कहा जा सकता है क्योंकि पार्ट्स महंगे होने के कारण उनकी कीमत 10% तक बढ़ गई है, लेकिन बाकी कीमतें तो सस्ती हुई हैं.
कौन सी कारें हुई हैं सस्ती?
1. Creta
ह्युंडई की क्रेटा की कीमत में 36 हजार से लेकर 63 हजार तक की कमी आई है. अब इसके मॉडल 8.92 लाख से लेकर 13.93 लाख रुपए तक मिल सकती है.
2. Tucson
ह्युंडई की ही एक और एसयूवी टुक्सन की कीमत 1.15 लाख तक कम हो गई है. अब इसका बेस मॉडल 18.13 लाख से शुरू हो रहा है. ये पहले 19 लाख से शुरू हो रहा था और महंगे मॉडल 23.86 लाख तक हो गए हैं जो पहले 25.01 लाख के थे.
3. Fortuner
टोयोटा की फॉर्च्यूनर जो भारत में बहुत लोकप्रिय है वो 2.5 से 3 लाख तक सस्ती हुई है. इसकी पहले कीमत 26.66 लाख थी और अब 24.41 लाख तक है.
4. Bolero
महिंद्रा बोलेरो पर आपको कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. इसका मतलब इस गाड़ी में भी काफी डिस्काउंट मिल सकता है. इसी के साथ महिंद्रा एक्सयूवी 500 में...
जीएसटी को लागू हुए अभी कई दिन बीत चुके हैं और अब ऐसा लग रहा है कि जितना हो हल्ला मचाया गया था वैसा कुछ भी नहीं हुआ. जहां तक कारों की बात है वहां छोटी कारें भले ही थोड़े अंतर में आई हैं, लेकिन एसयूवी खरीदने वालों के लिए अब ये फायदेमंद स्थिती हो गई है. सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि जीएसटी का असर सेकंड हैंड कारों पर नहीं पड़ा है और दूसरे ये कि अभी बहुत सी ऐसी कारें हैं जो सस्ती हो गई हैं. सिर्फ कारें ही नहीं जीएसटी का असर बाइक्स पर भी पड़ा है.
सभी कार कंपनियों ने 0 से लेकर 2% तक की कटौती कर दी है और बड़ी कारों की कीमतों पर भी 1 से 8% तक की कटौती हुई है. हां ये हाईब्रिड गाड़ियों के लिए नहीं कहा जा सकता है क्योंकि पार्ट्स महंगे होने के कारण उनकी कीमत 10% तक बढ़ गई है, लेकिन बाकी कीमतें तो सस्ती हुई हैं.
कौन सी कारें हुई हैं सस्ती?
1. Creta
ह्युंडई की क्रेटा की कीमत में 36 हजार से लेकर 63 हजार तक की कमी आई है. अब इसके मॉडल 8.92 लाख से लेकर 13.93 लाख रुपए तक मिल सकती है.
2. Tucson
ह्युंडई की ही एक और एसयूवी टुक्सन की कीमत 1.15 लाख तक कम हो गई है. अब इसका बेस मॉडल 18.13 लाख से शुरू हो रहा है. ये पहले 19 लाख से शुरू हो रहा था और महंगे मॉडल 23.86 लाख तक हो गए हैं जो पहले 25.01 लाख के थे.
3. Fortuner
टोयोटा की फॉर्च्यूनर जो भारत में बहुत लोकप्रिय है वो 2.5 से 3 लाख तक सस्ती हुई है. इसकी पहले कीमत 26.66 लाख थी और अब 24.41 लाख तक है.
4. Bolero
महिंद्रा बोलेरो पर आपको कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. इसका मतलब इस गाड़ी में भी काफी डिस्काउंट मिल सकता है. इसी के साथ महिंद्रा एक्सयूवी 500 में भी 65 हजार तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
5. Tata safari storme
टाटा की ये गाड़ी लगभग 1.40 लाख तक सस्ती मिलेगी. पहले जहां ये गाड़ी 11.18 लाख की थी अब यही 9.78 लाख की है.
6. Suzuki Alto 800:
मारुति की ऑल्टो 800 जो पहले 2.51 लाख से लेकर 3.76 लाख के बीच मिलती थी अब वो 2.46 लाख से लेकर 3.70 लाख के बीच मिलेगी.
इसी ब्रांड की सुजुकी इग्निस जो पहले 4.59 लाख से लेकर 7.80 लाख की थी और अब ये 4.50 लाख से लेकर 7.70 लाख की मिल रही है. मारुति ब्रेजा जो पहले 7.26 लाख से 9.66 लाख की थी अब वो 7.22 लाख से लेकर 9 लाख के बीच है.
7. Hyundai
ह्युंडाई की एसयूवी को छोड़कर अगर आम कारों की बात की जाए तो ग्रैंड i10 4.63 लाख से लेकर 7.38 लाख की मिला करती थी अब ये 4.53 लाख से लेकर 7.28 लाख की मिल रही है. i20 जो पहले 5.37 लाख से लेकर 9.9 लाख तक थी अब वही 5.24 लाख से लेकर 8.96 लाख तक की है.
वेर्ना की कीमत जो पहले 7.96 लाख थी अब वही 7.68 लाख से शुरू हो रही है.
8. TATA
टाटा की छोटी कारें जैसे टिएगो 3.30 लाख से लेकर 5.85 लाख के बीच हुआ करती थी जो अब 3.22 लाख से लेकर 5.76 लाख के बीच मिल रही है. इसके अलावा, टिगोर जो पहले 4.70 लाख से लेकर 7.09 लाख के बीच मिलती थी वो अब 4.59 लाख से लेकर 6.98 लाख के बीच मिल रही है.
9. Mahindra
महिंद्रा की KV100 जो पहले 4.58 लाख से लेकर 6.92 लाख की मिलती थी अब वो 4.48 लाख से लेकर 6.80 लाख के बीच मिल रही है. इसके अलावा, थार जो यंगस्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय है वो अब 6.15 लाख से शुरू होकर 8.84 लाख के बीच मिल जाएगी पहले ये 6.27 लाख से लेकर 8.99 लाख के बीच मिलती थी. इसी जगह स्कॉर्पियो की कीमत जो पहले 9.40 लाख से लेकर 14.60 लाख थी अब वो 8.90 लाख से लेकर 14.10 लाख हो गई है.
इसी तरह बाइक्स पर भी काफी डिस्काउंट मिल रहा है. जिन्हें इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. तो अगर आपको गाड़ी लेनी है तो ये समय सबसे अच्छा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.