जिंदगी 'और बताओ' हो गई है. ऑफिस से घर और घर से ऑफिस के बीच हैलो-हाय होता है और महज दो लाइन के बाद सामने वाले से बात करने को कुछ नहीं रह जाता. बात 'और बताओ?' पर आकर रुक जाती है. इससे भी खतरनाक स्थिति तब सामने आती है जब दूसरा इंसान कह दे.. 'और तो कुछ नहीं, तुम बताओ...?' इसका जवाब आखिर क्या दिया जाए? कई बार तो मामला इतना अजीब हो जाता है कि बार-बार 'और बताओ' सुनना पड़ता है. कोई जवाब दिया जाता है एक लाइन का और फिर वही शब्द 'और बताओ?'.. कुछ लोग तो चैटिंग में भी और बताओ कहे बिना मानते नहीं.
कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि एपल को अगला आईफोन इस तकनीक के साथ निकालना चाहिए कि और बताओ कहते ही फोन अपने आप कट जाए. न जाने कितने भारतीयों की दुआ लगेगी और किडनी बेचकर उस फोन को लोग खरीद ही लेंगे. लेकिन जब तक ये फोन नहीं आता तब तक के लिए कुछ व्यंग्यात्मक उत्तर 'और बताओ' सुनने पर दिए जा सकते हैं.. जैसे...
1. आंटी जी जरा समझा करो...
Q: और बताओ?
A: और बस कुछ नहीं आंटी, कल रात की उतरी नहीं थोड़ा हैंगओवर हो रहा है...
2. जब पुराना दोस्त मिल जाए..
Q: और बताओ...
A: पैरिस के लिए पैकिंग अभी खत्म कर रही हूं. रात की फ्लाइट है. जल्दी निकलना है. चलिए बाय..
3. ऑफिस वालों के लिए...
Q: और बताओ...
A: बॉस ने नया असाइनमेंट दिया है... सुपर सीक्रेट... कैन नॉट टेल एनिवन...
4. मोहल्ले वालों के लिए
Q: और बताओ...
A: बस जीएसटी रिटर्न फाइल किया है. कितना आसान प्रोसेस है (वाक्य में व्यंग्य होना जरूरी है) ... आपने अपना कर दिया?
5. कमीने दोस्तों के लिए..
Q: और बताओ...
A: तेरी भाभी तुझसे बात करने को मना करती...
जिंदगी 'और बताओ' हो गई है. ऑफिस से घर और घर से ऑफिस के बीच हैलो-हाय होता है और महज दो लाइन के बाद सामने वाले से बात करने को कुछ नहीं रह जाता. बात 'और बताओ?' पर आकर रुक जाती है. इससे भी खतरनाक स्थिति तब सामने आती है जब दूसरा इंसान कह दे.. 'और तो कुछ नहीं, तुम बताओ...?' इसका जवाब आखिर क्या दिया जाए? कई बार तो मामला इतना अजीब हो जाता है कि बार-बार 'और बताओ' सुनना पड़ता है. कोई जवाब दिया जाता है एक लाइन का और फिर वही शब्द 'और बताओ?'.. कुछ लोग तो चैटिंग में भी और बताओ कहे बिना मानते नहीं.
कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि एपल को अगला आईफोन इस तकनीक के साथ निकालना चाहिए कि और बताओ कहते ही फोन अपने आप कट जाए. न जाने कितने भारतीयों की दुआ लगेगी और किडनी बेचकर उस फोन को लोग खरीद ही लेंगे. लेकिन जब तक ये फोन नहीं आता तब तक के लिए कुछ व्यंग्यात्मक उत्तर 'और बताओ' सुनने पर दिए जा सकते हैं.. जैसे...
1. आंटी जी जरा समझा करो...
Q: और बताओ?
A: और बस कुछ नहीं आंटी, कल रात की उतरी नहीं थोड़ा हैंगओवर हो रहा है...
2. जब पुराना दोस्त मिल जाए..
Q: और बताओ...
A: पैरिस के लिए पैकिंग अभी खत्म कर रही हूं. रात की फ्लाइट है. जल्दी निकलना है. चलिए बाय..
3. ऑफिस वालों के लिए...
Q: और बताओ...
A: बॉस ने नया असाइनमेंट दिया है... सुपर सीक्रेट... कैन नॉट टेल एनिवन...
4. मोहल्ले वालों के लिए
Q: और बताओ...
A: बस जीएसटी रिटर्न फाइल किया है. कितना आसान प्रोसेस है (वाक्य में व्यंग्य होना जरूरी है) ... आपने अपना कर दिया?
5. कमीने दोस्तों के लिए..
Q: और बताओ...
A: तेरी भाभी तुझसे बात करने को मना करती है.. मैं और कुछ नहीं बता सकता...
6. दिन भर की बातें बता दीजिए...
Q: और बताओ...
A: अरे क्या बताऊं काम ही काम है.. पहले कपड़े धोने है, फिर खाना बनाना है, आज फिल्म रिलीज हुई है न वो भी जाना है. अभी तो बिलकुल समय नहीं है... कल बताता हूं...
7. स्टीव अंकल हमेशा काम आएंगे..
Q: और बताओ...
A: अरे नए आईफोन के बारे में सोच रहा हूं... A11 चिप इज स्मार्ट राइट... व्हॉट डू यू से?
8. गेम ऑफ थ्रोन्स से बेहतर कुछ नहीं
Q: और बताओ...
A: क्या बदला लिया लिटिल फिंगर से ... वाह... अरे तू गेम ऑफ थ्रोन्स नहीं देखता... फिर क्या बताऊं तुझे..
9. मोदी जी आखिर कब काम आएंगे..
Q: और बताओ...
A: नोटबंदी और जीएसटी के बारे में क्या सोचना है तुम्हारा?
10. जनरल नॉलेज हमेशा काम आती है...
Q: और बताओ...
A: अरे डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया पर हमला कर दिया न.. किम जोंग ऊन तो यही दावा कर रहा है. मुझे लग ही रहा है कि बस तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने ही वाला है.
11. करीबी दोस्तों के लिए
Q: और बताओ...
A: जिंदगी झंड हुई पड़ी है.. और क्या बताऊं तुझे...
कुल मिलाकर और बताओ का जवाब पूरे विश्व में होने वाली कोई भी बात हो सकती है. बस इतना ध्यान दीजिएगा कि कौन सा जवाब किसे दिया जा रहा है. नहीं तो ध्यान रखिएगा कि आप हिंदुस्तान में रहते हैं. और यहां गालियों से लेकर फ्लाइंग चप्पल तक खतरनाक हथियार बहुत लोकप्रिय हैं.
ये भी पढ़ें-
हनीप्रीत का लेटर मीडिया के नाम...आपने पढ़ा क्या?
हिंदी की सेवा में ट्रक वालों का योगदान नहीं भूलना चाहिए !
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.