26 नवंबर 2015 : देश में पहली बार संविधान दिवस मनाया गया. भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनके योगदान के लिए लोकसभा में सभी दलों के नेताओं ने याद किया. सरकार की ओर से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपनी बात रखी. इसी दौरान एक मजेदार वाकया हुआ - पीएम मोदी सोते हुए दिखे! दिखे मतलब कैमरे के एक एंगल से ऐसा प्रतीत हुआ कि वह सो रहे हैं. शायद वह नहीं भी सो रहे हों और शायद वह सो भी रहे हों - कुछ भी हो सकता है. सोशल मीडिया वीरों ने इस मौके को लपक लिया.
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 'सो' रहे पीएम मोदी |
अपनी ऊर्जा के लिए विख्यात नरेंद्र मोदी लोकसभा में सोते दिखे... सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय रहा. इनसे पहले भी कई नेता लोकसभा में सोते पाए गए थे - वो भी चर्चा में रहे थे. लेकिन इंसान के सोने पर इतना बवाल क्यों? वो भी तब जबकि वह लंबी और थकाऊ विदेश यात्रा से आया हो! क्या नेता इंसान नहीं होते, क्या उन्हें जेट-लैग नहीं हो सकता? नहीं सभी को आती है. इंसान से लेकर जानवर तक, सभी सोते हैं. वीडियो देखें और प्रकृति के अनुसार सोने का आनंद लें.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.