दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं. आप एक अजूबा ढूंढने की कोशिश करेंगे और आपको चार अलग से मिल जाएंगे. और अगर आप इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं तो एक से बढ़कर एक मिलेंगे. कुछ ऐसा ही होता है जब आप Quora पर कोई अजीबोगरीब सवाल देखते हैं.
भारत में एक ट्रेंड है. किसी भी बात को मुसलमानों से जोड़ देने का ट्रेंड. इसी तर्ज पर जियो को भी जोड़ दिया गया. एक भारतीय मुसलमान ने Quora पर सवाल पूछा कि क्या जियो सिम इस्तेमाल करना इस्लाम के खिलाफ है? अब भई वाह! मतलब इतनी क्रिएटिविटी कहां से आ गई ये तो अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन हां सवाल का जवाब देने वाले कई यूजर्स ने अपने इस भाई को सदबुद्धी देने के लिए दुआ जरूर मांग ली.
आखिर क्या ख्याल आया होगा इस इंसान को सवाल पूछते समय? क्या इसे डर था कि कहीं जियो सिम का इस्तेमाल करने से इसका धर्म परिवर्तन ना हो जाए? इतना तो शायद अंबानी ने भी जियो को लेकर नहीं सोचा होगा जितना इन महाशय ने सोच लिया. अंबानी जी भी सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे उनकी फ्री डेटा वाली अधनी सी सिम ने धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया.
क्या जियो सिम बना देती है हिंदू?
एक यूजर ने इसका उत्तर भी बहुत ही मजाकिया अंदाज में दिया. यूजर ने कहा कि वो पहले मुस्लिम था और जियो सिम ने उसे कुछ ही महीने में हिंदू बना दिया. ये सिम अपने आप ही लोगों का धर्म परिवर्तन करवा देती है. अब जो भी हो इस यूजर के जवाब की तारीफ जरूर करनी पड़ेगी.
दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं. आप एक अजूबा ढूंढने की कोशिश करेंगे और आपको चार अलग से मिल जाएंगे. और अगर आप इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं तो एक से बढ़कर एक मिलेंगे. कुछ ऐसा ही होता है जब आप Quora पर कोई अजीबोगरीब सवाल देखते हैं.
भारत में एक ट्रेंड है. किसी भी बात को मुसलमानों से जोड़ देने का ट्रेंड. इसी तर्ज पर जियो को भी जोड़ दिया गया. एक भारतीय मुसलमान ने Quora पर सवाल पूछा कि क्या जियो सिम इस्तेमाल करना इस्लाम के खिलाफ है? अब भई वाह! मतलब इतनी क्रिएटिविटी कहां से आ गई ये तो अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन हां सवाल का जवाब देने वाले कई यूजर्स ने अपने इस भाई को सदबुद्धी देने के लिए दुआ जरूर मांग ली.
आखिर क्या ख्याल आया होगा इस इंसान को सवाल पूछते समय? क्या इसे डर था कि कहीं जियो सिम का इस्तेमाल करने से इसका धर्म परिवर्तन ना हो जाए? इतना तो शायद अंबानी ने भी जियो को लेकर नहीं सोचा होगा जितना इन महाशय ने सोच लिया. अंबानी जी भी सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे उनकी फ्री डेटा वाली अधनी सी सिम ने धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया.
क्या जियो सिम बना देती है हिंदू?
एक यूजर ने इसका उत्तर भी बहुत ही मजाकिया अंदाज में दिया. यूजर ने कहा कि वो पहले मुस्लिम था और जियो सिम ने उसे कुछ ही महीने में हिंदू बना दिया. ये सिम अपने आप ही लोगों का धर्म परिवर्तन करवा देती है. अब जो भी हो इस यूजर के जवाब की तारीफ जरूर करनी पड़ेगी.
क्या कुरान में लिखा है ऐसा?
एक और यूजर ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि साहब पढ़कर मजा आ गया. इस यूजर ने ऐसे तर्क बताए कि आखिर क्यों जियो सिम का इस्तेमाल मुसलमानों को नहीं करना चाहिए. इसमें उन्होंने लिखा कि जियो सिम में फ्री डेटा मिलता है और मुसलमानों को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने चाहिए ऐसी किसी भी सुविधा के लिए. इसलिए जियो सिम का इस्तेमाल ना करके मेहनत से कमाए पैसों को किसी और ऑपरेटर को देना चाहिए.
इसके अलावा भी 10 अलग-अलग तरीके से इस यूजर ने समझाया कि क्यों मुसलमानों के लिए जियो सिम इस्तेमाल करना हराम है. अंत में महाशय ने भलमंसाहत से बता ही दिया कि ये महज एक व्यंग्य था और उन्हें जियो सिम का धर्म से कोई लेना देना नहीं है.
अब इस सवाल को पूछने वाले का उद्देश्य जो भी रहा हो कम से कम इस बात से तो तसल्ली है कि ऐसी किसी भी सोच पर बाकियों को यकीन नहीं. (पूरी पोस्ट पढ़ें यहां)
ये भी पढ़ें-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.