केजरीवाल ने चुनाव से एक दिन पहले ही ईवीएम की गड़बड़ियों के लेकर आशंका जताई थी. यदी चुनाव में हार हुई तो ईंठ से ईंठ बजा देंगे, लेकिन ट्विटर पर लोगों ने हां में हां मिलाते हुए कैसे ईंठ से ईंठ बजाई.
अब एमसीडी का रिजल्ट सामने है और केजरीवाल जी का जनादेश भी समझ आ गया है. अब केजरीवाल की ही कही टोटल रिकॉल की बात पर केजरीवाल के इस्तीफे की बात होने लगी है. ईवीएम के नाम पर बवाल और बैलट पेपर की मांग करके केजरीवाल ने अपनी बात को सच साबित करने की और अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी भी कर ली है.
गोपाल राय ने तो बोल भी दिया कि "ये जो जीत है ये मोदी लहर नहीं ईवीएम लहर है और अगर लोकतंत्र ईवीएम से तय होने लगा तो ये लोकतंत्र को एक खतरा है. और इस देश के हर नागरिक को ये सोचना चाहिए कि ईवीएम की लहर से कैसे इस देश को बचाया जाए. आम आदमी पार्टी इन सभी बिंदुओं पर विचार करेगी."
ईवीएम के मामले में कैसे सोशल मीडिया ने जारी किया नतीजा
इतना ही नहीं केजरीवाल ने तो नतीजों से पहले ही ये कह दिया था कि अगर उनकी पार्टी हारी तो वो ईंठ से ईंठ बजा देंगे. लेकिन एमसीडी का एक नतीजा ट्विटर पर भी सामने आया है. ट्विटर पर भी लोगों ने ईवीएम को ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की, लेकिन किस तरह से ये आप खुद ही देख लीजिए. लोगों की ट्वीट से ये साफ जाहिर होता है कि ईवीएम की वजह से ही शायद आप पार्टी हार गई!
अब एमसीडी का रिजल्ट सामने है और केजरीवाल जी का जनादेश भी समझ आ गया है. अब केजरीवाल की ही कही टोटल रिकॉल की बात पर केजरीवाल के इस्तीफे की बात होने लगी है. ईवीएम के नाम पर बवाल और बैलट पेपर की मांग करके केजरीवाल ने अपनी बात को सच साबित करने की और अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी भी कर ली है.
गोपाल राय ने तो बोल भी दिया कि "ये जो जीत है ये मोदी लहर नहीं ईवीएम लहर है और अगर लोकतंत्र ईवीएम से तय होने लगा तो ये लोकतंत्र को एक खतरा है. और इस देश के हर नागरिक को ये सोचना चाहिए कि ईवीएम की लहर से कैसे इस देश को बचाया जाए. आम आदमी पार्टी इन सभी बिंदुओं पर विचार करेगी."
ईवीएम के मामले में कैसे सोशल मीडिया ने जारी किया नतीजा
इतना ही नहीं केजरीवाल ने तो नतीजों से पहले ही ये कह दिया था कि अगर उनकी पार्टी हारी तो वो ईंठ से ईंठ बजा देंगे. लेकिन एमसीडी का एक नतीजा ट्विटर पर भी सामने आया है. ट्विटर पर भी लोगों ने ईवीएम को ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की, लेकिन किस तरह से ये आप खुद ही देख लीजिए. लोगों की ट्वीट से ये साफ जाहिर होता है कि ईवीएम की वजह से ही शायद आप पार्टी हार गई!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.