अपने घर, परिवार और वतन से 14 वर्षों तक बिछड़ने के बाद कोई लौट आए तो उस वापसी को भगवान राम के वनवास से वापसी की तुलना में कम क्या आंका जाए! गीता की भी वनवास से वापसी हुई है, वो भी पड़ोसी मुल्क से, जो दोस्त कम दुश्मन ज्यादा रहा है. लेकिन बजरंगी भाईजान सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं होते... पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन ने गीता के मामले में रियल लाइफ वाले बजरंगी भाईजान की भूमिका निभाई. और गीता आज हम सब के बीच अपने वतन पहुंच गई.
दिल्ली एयरपोर्ट पर गीता का स्वागत |
दिल्ली एयरपोर्ट पर गीता |
ईदी फाउंडेशन के सदस्यों के साथ गीता |
पाकिस्तान के कराची से सोमवार को विशेष विमान से गीता की वतन वापसी हुई. गीता के साथ पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन के भी पांच सदस्य भारत आए हैं. गीता करीब 14 साल पहले भटकते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी. गीता के भाई ने भी इसे राम के वनवास से लौटने जैसा बताया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर गीता का स्वागत |
दिल्ली एयरपोर्ट पर गीता |
ईदी फाउंडेशन के सदस्यों के साथ गीता |
पाकिस्तान के कराची से सोमवार को विशेष विमान से गीता की वतन वापसी हुई. गीता के साथ पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन के भी पांच सदस्य भारत आए हैं. गीता करीब 14 साल पहले भटकते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी. गीता के भाई ने भी इसे राम के वनवास से लौटने जैसा बताया है.
पाकिस्तान और इंडिया दोनों में ट्विटर पर छाई रही गीता |
परिवार से मिलन में होगी कागजी देरी
गीता के आने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उससे मुलाकात करेंगी. इसके बाद गीता का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. टेस्ट के बाद ही बिहार के सहरसा के जनार्दन महतो को, जिन्होंने गीता को अपनी बेटी बताया है, उन्हें सौंपा जाएगा. गीता को अपने साथ ले चलने के लिए महतो परिवार भी दिल्ली पहुंच गया है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.