कश्मीर के त्राल में चल रहे एनकाउंटर में टॉप हिज्बुल कमांडर सबज़ार भट्ट मारा गया, सबज़ार ने बुरहान वानी की मौत के बाद हिज्बुल की कमान संभाली थी. पिछले साल 8 जुलाई को सिक्योरिटी फोर्सेज ने कश्मीर में मिलिटेंट्स के सरगना बुरहान वानी को मार गिराया था. और उसके बाद घाटी में लगातार चरमपंथियों के द्वारा हिंसा की वारदातों को अंजाम देने में काफी बढ़ोतरी भी हुई, लेकिन भारतीय सैन्य बालों ने भी घाटी से आतंकवाद को समूल नष्ट करने का बीड़ा उठाया. और एनकांउटर में ढेर आतंकवादी हिज्बुल कमांडर सबज़ार अहमद बट उसी क्रम में जुड़ा नया नाम है.
जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग उस समाय शुरू हुई जब शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद सेना ने वहां भी घेराबंदी कर रखी थी. बुरहान के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने वाले सबज़ार सहित सात आतंकवादी त्राल के सेमोह गांव में एक घर के अंदर छिपे थे. इस दौरान सेना की गोलीबारी में सबज़ार मारा गया.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़ियां वहां भेजी गईं.
पिछले साल हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर वादी सुलग रही है. उसके बाद से उरी के सेना कैंप पर हमला सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी. लेकिन आतंकियों और सेना के बीच तकरीबन रोज संघर्ष हो रहा है.