काफी दिन तक सुर्खियों से गायब रहने के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया लौट आए हैं. आते ही तोगड़िया ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक और विवादित बयान दे डाला है. तोगड़िया ने भारत में बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी से निपटने के लिए हिंदुओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी है ताकि उनकी आबादी बढ़े. लेकिन इसके लिए तोगड़िया ने जो उपाय बताए हैं वे चर्चा का विषय बन गए हैं. आइए जानें हिंदुओं को कौन सी अजीबोगरीब सलाह दे रहे हैं तोगड़िया.
‘मर्दानगी की पूजा करें हिंदू’
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के भरूच जिले के जंबूसार में लोगों को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने कहा कि हिंदू पुरुषों के बीच नपंसुकता बढ़ रही है जिसकी वजह से हिंदुओं की जनसंख्या घटती जा रही है. इससे निपटने के लिए तोगड़िया ने हिंदुओं को 'घर जाकर अपनी मर्दानगी की पूजा करने की सलाह दी.' तोगड़िया ने हिंदू दंपत्तियों से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की ताकि भारत में मुस्लिमों की बढ़ती हुई आबादी से निपटा जा सके. तोगड़िया ने हिंदुओं की घटती हुई आबादी के लिए लव जिहाद और ईसाई धर्मांतरण को भी जिम्मेदार घटाया.
जय श्री राम के नारों के बीच तोगड़िया ने कहा, 'अब तो हिंदू घटेगा नहीं, बढ़ेगा...धर्मांतरण को ना, घर वापसी को हां, लव जिहाद को ना, यूनिफॉर्म सिविल कोड को हां, बांग्लादेशी मुस्लिम को ना...हिंदू घरों में बच्चे पैदा करो.'
तोगड़िया ने युवाओं से तंबाकू छोड़ने की अपील की, जिसके कारण नपुंसकता होती है. पेशे से डॉक्टर तोगड़िया ने इसके बाद खुद से बनाए गए एक प्रॉडक्ट को दिखाते हुए कहा, 'ये प्रॉडक्ट मैंने खुद बनाया है. इसकी कीमत 600 रुपये है, लेकिन मैं यहां आप लोगों को इसे 500 रुपये में दे रहा हूं. इसे घर ले जाइए और अपनी पत्नी को बोलिए कि आपको इसे खाने में मिलाकर दे, जिससे आपकी मर्दानगी बरकरार रहे और बच्चे पैदा करते रहें.'
प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं से कहा कि वे मुस्लिम आबादी से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें! |
साथ ही तोगड़िया ने 30 फीसदी की आबादी वाले जम्बूसर में गायों की रक्षा करने पर जोर देते हुए कहा कि, 'अगर हम हिंदू अपनी संख्या बढ़ाएं तो क्या जम्बूसर में गाय को मारने की किसी की हिम्मत होगी?'
इतना ही नहीं तोगड़िया ने 'बिना हिंदुओं को सुरक्षा दिए सरकार की विकास की नीति' पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप बुलेट ट्रेन, स्मार्ट सिटीज बना रहे हैं, लेकिन इन ट्रेनों में कौन यात्रा करेगा, जब हिंदू ही नहीं बचेंगे?'
विवादित बयानों के मास्टर हैं तोगड़ियाः
प्रवीण तोगड़िया को उनके विवादित बयानों की वजह से ही जाना जाता है. भले ही वह विश्व हिंदू परिषद के बड़े नेताओं में शामिल हों लेकिन तोगड़िया को सुर्खियां मुस्लिमों और दूसरे धर्मावलंबियों के खिलाफ जहर उगलकर ही मिलती रही है. ये पहली बार नहीं है जब तोगड़िया ने हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने की सलाह देने के बहाने देश के मुस्लिमों पर निशाना साधा है. इससे पहले भी वह कई बार मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगल चुके हैं.
तोगड़िया जैसे नेताओं को ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि आज का युवा देश के विकास और रोजगारपरक सोच का है. न कि वह तोगड़िया जैसे नेताओं की नफरत फैलाने वाली बातों के बहकावे में आकर दूसरे धर्म के लोगों के खिलाफ हिंसक हो जाएगा. इसलिए तोगड़िया जैसे लोगों को देश में भाईचारे और सौहार्द के माहौल को बिगाड़कर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का इरादा छोड़ देना चाहिए. दरअसल तोगड़िया जैसे लोगों का वजूद ही ऐसे नफरत से भरे बयानों से है.
लेकिन तोगड़िया को ये समझ लेना चाहिए कि जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.