हाल में कुमार विश्वास द्वारा पंजाब पर गाया गाना 'एक नशा' खूब चर्चा में रहा. अब एक वीडियो में केजरीवाल गाते नजर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज केजरीवाल का वो वीडियो डाला है...
हाल में कुमार विश्वास द्वारा पंजाब पर गाया गाना 'एक नशा' खूब चर्चा में रहा. गाने पर विवाद तो हुआ लेकिन उसका असल मकसद पूरा हुआ. वो ये कि लोगों ने उसे सुना, उसके बारे में बात की. पंजाब में अगले साल चुनाव है. बहस गानों पर हो रही है, तो अरविंद केजरीवल भला कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी अपने गले का जादू बिखेर ही दिया.
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज एक वीडियो डाला है, जिसमें केजरीवाल गाना गाते नजर आ रहे हैं...
आ चल के तूझे मैं ले कर चलूं एक ऐसे गगन के तले, जहाँ चोर न हो, जहाँ भ्रष्ट भी न हो, बस 'आप' का राज चले! अब यहां आप कौन हैं...ये समझने वाली बात है.
खैर, केजरीवाल का फिल्म और संगीत प्रेम किसी से छिपा नहीं है. चेतावनी दे देकर गाना गाने में भी केजरीवाल खूब माहिर हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल ने ऐसे ही चेतावनी दी थी. कह रहे थे, 'मैं चेतावनी दे देता हूं मैं गाता बहुत खराब हूं और आप सब लोग जानते हैं मेरा गला भी बहुत खराब है. लेकिन इस गाने शब्द बहुत अच्छे हैं.' फिर उन्होंने ये गाना गाया....
केजरीवाल को दुष्यंत कुमार की कविता भी पढ़ना पसंद है.
यही नहीं केजरीवाल तो कैलाश खेर के साथ भी सुर से सुर मिला चुके हैं..
हाल में कुमार विश्वास द्वारा पंजाब पर गाया गाना 'एक नशा' खूब चर्चा में रहा. गाने पर विवाद तो हुआ लेकिन उसका असल मकसद पूरा हुआ. वो ये कि लोगों ने उसे सुना, उसके बारे में बात की. पंजाब में अगले साल चुनाव है. बहस गानों पर हो रही है, तो अरविंद केजरीवल भला कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी अपने गले का जादू बिखेर ही दिया.
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज एक वीडियो डाला है, जिसमें केजरीवाल गाना गाते नजर आ रहे हैं...
आ चल के तूझे मैं ले कर चलूं एक ऐसे गगन के तले, जहाँ चोर न हो, जहाँ भ्रष्ट भी न हो, बस 'आप' का राज चले! अब यहां आप कौन हैं...ये समझने वाली बात है.
खैर, केजरीवाल का फिल्म और संगीत प्रेम किसी से छिपा नहीं है. चेतावनी दे देकर गाना गाने में भी केजरीवाल खूब माहिर हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल ने ऐसे ही चेतावनी दी थी. कह रहे थे, 'मैं चेतावनी दे देता हूं मैं गाता बहुत खराब हूं और आप सब लोग जानते हैं मेरा गला भी बहुत खराब है. लेकिन इस गाने शब्द बहुत अच्छे हैं.' फिर उन्होंने ये गाना गाया....
केजरीवाल को दुष्यंत कुमार की कविता भी पढ़ना पसंद है.
यही नहीं केजरीवाल तो कैलाश खेर के साथ भी सुर से सुर मिला चुके हैं..
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.