पूर्व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की एक फोटो सोमवार रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो में वे मंच पर असंतुलित होकर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे ही कलाम के 'अंतिम पल' की तस्वीर बताया जा रहा है.
आठ साल पुरानी यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रही है |
व्हाट्सएप और फेसबुक पर लाखों लोग बगैर तस्दीक किए हुए कलाम की इस फोटो को शेयर कर चुके हैं, जबकि असलियत में यह फोटो 8 साल पुरानी है. डॉ. कलाम 1 मार्च 2007 को राष्ट्रपति रहते राजधानी दिल्ली में संगीत कला अकादमी पुरस्कार प्रदान करने पहुंचे थे. मंच पर वे फिसल गए थे.वे उस दिन राजधानी के कमानी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. प्रख्यात तबला वादक गुरू किशन महाराज समेत पांच कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी की रत्न सदस्यता तथा 33 कलाकारों को अकादमी पुरस्कार देने के बाद राष्ट्रपति कलाम जैसे ही भाषण देने के लिए मंच के दूसरे हिस्से पर लगे माइक की तरफ बढ़े, उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फौरन उठाया. वे स्वयं को संभालते हुए थोड़ी ही देर में सामान्य हो गए और फिर उन्होंने अपना भाषण पढ़ना शुरू कर दिया.
डॉ. कलाम की इसी 8 साल पुरानी तस्वीर को अब उनकी अंतिम तस्वीर और अंतिम दर्शन बताया जा रहा है. एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार शाम निधन हो गया. 83 साल के डॉ. कलाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, शिलॉन्ग में लेक्चर दे रहे थे. उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश हो गए थे.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.