मदर्स डे के मौके पर कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां से कुछ ऐसी बातें कहीं, जो अब तक उन्होंने सीक्रेट रखी थीं. वीडियो के जरिए किए गए ये कन्फैशन, हैरान करने वाले हैं.
कहते हैं एक बच्चे की सबसे पहली दोस्त उसकी मां होती है. एक मां ही तो है जो बिना कहे दिल की बात जान लेती है. चेहरा देखकर मन पढ़ लेती है.
जब मासूमियत थी तो दिल खोलकर मां के साथ बतियाते थे. एक सांस में न जाने कितनी बातें कर जाते थे. लेकिन जब थोड़े समझदार हुए तो मां से ही बातें छुपाने लगे. न जाने कितनी ही बातें मां से कहनी थीं, लेकिन कभी हालातों ने रोक दिया, तो कभी हिचक ने, कभी डर ने तो कभी शर्म ने.
बड़े होने के बाद अपनी सबसे पहली दोस्त 'मां' से कुछ बातें कहने में झिझकते हैं हम
लेकिन मदर्स डे के मौके पर कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई अपनी मां से कुछ ऐसी बातें कहने की, जो वो जीवन में कभी कह ही नहीं पाए थे. ये उनके जीवन से जुड़ी वो बातें थीं, जिन्हें मां को न बताने से उनका दम घुटता था. वीडियो के जरिए इन्होंने मां से ऐसे बहुत से कन्फैशन किए, जो हैरान करने वाले हैं.
देखिए वीडियो-
इस मदर्स डे पर आप भी अपनी मां से अपने दिल में छुपी हुई कोई बात कह दें. यही वो बातें हैं जो आपके और मां के रिश्तों को और भी मजबूती दे सकती हैं क्योंकि मां ही हमारी सबसे पहली और और सबसे अच्छी दोस्त होती है.. मां जैसा कोई नहीं.
ये भी पढ़ें-
कहते हैं एक बच्चे की सबसे पहली दोस्त उसकी मां होती है. एक मां ही तो है जो बिना कहे दिल की बात जान लेती है. चेहरा देखकर मन पढ़ लेती है.
जब मासूमियत थी तो दिल खोलकर मां के साथ बतियाते थे. एक सांस में न जाने कितनी बातें कर जाते थे. लेकिन जब थोड़े समझदार हुए तो मां से ही बातें छुपाने लगे. न जाने कितनी ही बातें मां से कहनी थीं, लेकिन कभी हालातों ने रोक दिया, तो कभी हिचक ने, कभी डर ने तो कभी शर्म ने.
बड़े होने के बाद अपनी सबसे पहली दोस्त 'मां' से कुछ बातें कहने में झिझकते हैं हम
लेकिन मदर्स डे के मौके पर कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई अपनी मां से कुछ ऐसी बातें कहने की, जो वो जीवन में कभी कह ही नहीं पाए थे. ये उनके जीवन से जुड़ी वो बातें थीं, जिन्हें मां को न बताने से उनका दम घुटता था. वीडियो के जरिए इन्होंने मां से ऐसे बहुत से कन्फैशन किए, जो हैरान करने वाले हैं.
देखिए वीडियो-
इस मदर्स डे पर आप भी अपनी मां से अपने दिल में छुपी हुई कोई बात कह दें. यही वो बातें हैं जो आपके और मां के रिश्तों को और भी मजबूती दे सकती हैं क्योंकि मां ही हमारी सबसे पहली और और सबसे अच्छी दोस्त होती है.. मां जैसा कोई नहीं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.