मानसी के दूल्हे को भी एतराज नहीं था कि उनके साथ सुल्तान भी फेरे ले. फिर क्या था, सुल्तान आया गहरे लाल रंग की शेरवानी पहने. और दुनिया ने तीन लोगों की एक शादी देखी.
कहते है इंसान से ज्यादा कुत्ते साथ निभाते हैं. ये सही भी है. कुत्ते वफादार होते हैं और आपके साथी भी. अब देखिए ना, एक दुल्हन मानसी का कुत्ता सुलतान शादी में उसके साथ फेरे भी ले रहा था.
हुआ कुछ यूं कि मानसी की शादी में सुल्तान ने गहरे लाल रंग की शेरवानी पहनी थी और जब मानसी ने फेरे लेना शुरू किया तो सुल्तान ने भी साथ में दूल्हा-दुल्हन की पीछे फेरे लेना शुरू कर दिया. सात फेरों में सुल्तान ने भी पूरे वचन साथ में लिए. वहां मौजूद लोगों ने हंस-हंसकर लोटपोट होना शुरू कर दिया.
कुत्तों और उनके मालिकों का रिश्ता काफी रोचक होता है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है जर्मन शेपहर्ड गंथर जिसने नाम 966 करोड़ की दौलत है. गंथर की मालकिन की तरह ही दुनिया में कई ऐसे कुत्ते हैं जिनके पास इतनी दौलत है कि गिनी नहीं जा सकती.
अमेरिका में एक नेवी सील के मरने के बाद उसके कुत्ते ने कुछ इस तरह अपने मालिक को विदा किया था. ये तो थी मालिकों की बात, लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है कि कुत्तों ने अपनी वफादारी कुछ ऐसे साबित की है कि दुनिया रो दे. जापान में एक कुत्ता अपने मालिक के मरने के 9 साल बाद तक रोज उसी जगह उसका इंतजार करता रहा जहां वो पहले किया करता था. उस कुत्ते पर हाचिको नाम की फिल्म भी बनी है. उस कुत्ते के का स्टैचू भी बनाया गया है.
कहते है इंसान से ज्यादा कुत्ते साथ निभाते हैं. ये सही भी है. कुत्ते वफादार होते हैं और आपके साथी भी. अब देखिए ना, एक दुल्हन मानसी का कुत्ता सुलतान शादी में उसके साथ फेरे भी ले रहा था.
हुआ कुछ यूं कि मानसी की शादी में सुल्तान ने गहरे लाल रंग की शेरवानी पहनी थी और जब मानसी ने फेरे लेना शुरू किया तो सुल्तान ने भी साथ में दूल्हा-दुल्हन की पीछे फेरे लेना शुरू कर दिया. सात फेरों में सुल्तान ने भी पूरे वचन साथ में लिए. वहां मौजूद लोगों ने हंस-हंसकर लोटपोट होना शुरू कर दिया.
कुत्तों और उनके मालिकों का रिश्ता काफी रोचक होता है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है जर्मन शेपहर्ड गंथर जिसने नाम 966 करोड़ की दौलत है. गंथर की मालकिन की तरह ही दुनिया में कई ऐसे कुत्ते हैं जिनके पास इतनी दौलत है कि गिनी नहीं जा सकती.
अमेरिका में एक नेवी सील के मरने के बाद उसके कुत्ते ने कुछ इस तरह अपने मालिक को विदा किया था. ये तो थी मालिकों की बात, लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है कि कुत्तों ने अपनी वफादारी कुछ ऐसे साबित की है कि दुनिया रो दे. जापान में एक कुत्ता अपने मालिक के मरने के 9 साल बाद तक रोज उसी जगह उसका इंतजार करता रहा जहां वो पहले किया करता था. उस कुत्ते पर हाचिको नाम की फिल्म भी बनी है. उस कुत्ते के का स्टैचू भी बनाया गया है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.