हवाई का किलाउए ज्वालामुखी दुनिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है, जो पिछले तीन दशकों से लगातार विस्फोटित हो रहा है. ज्वालामुखी की आसमान से तस्वीरें लेने पर ऐसा शानदार नजारा दिखाई दिया कि देखने वाले चौंक गए. ऐसा पहली बार हुआ है गुस्से और क्रोध का पर्याय समझे जाने वाला ज्वालामुखी मुस्कुराता दिखाई दिया.
आसामान से दिखाई दिया ज्वालामुखी के अंदर का दृश्य |
पैराडाइज हैलिकॉप्टर्स ने आसमान से इस ज्वालामुखी की तस्वीरें लीं. जिसमें लावा इस तरह चमकता दिखाई दिया जैसे कि दो आंखे चमक रही हों और नीचे मुस्कुराते होंठ.
मुस्कुराता ज्वालामुखी |
ये रहा हैरान कर देने वाला वीडियो-
6.5 मील लंबा लावा प्रवाह मई से किलाउए के दक्षिण दिशा की ओर बह रहा था, जो अब बहकर प्रशांत महासागर में गिरने लगा. ये प्रवाह 20 मीटर चौड़ा है. धधकता लावा जब पानी में गिरता है तो भाप का तेज गुबार उठता है. ये नजारा अपने आप में हैरान करने वाला है. तेज आवाज के साथ भाप का इस तरह उठना रोमांचित कर देने वाला दृश्य है. शायद इसीलिए ज्वालामुखी भी खुश हो गया और मुस्कुराने लगा.