अब तक आपने फेसबुक पर बहुत से अजीब नाम वाले ग्रुप देखे होंगे, पर इस ग्रुप का नाम न केवल हैरान करने वाला है बल्कि अमेरिका के खुले समाज का एक दकियानूसी चेहरा भी दिखाता है. "No Hymen, No Diamond" नाम का ये फेसबुक पेज बड़े गर्व के साथ कहता है कि वो महिलाएं जो वर्जिन नहीं होती, वो शादी करने लायक ही नहीं हैं.
नो हाइमन, नो डायमंंड |
वर्जिनिटी को लेकर कितनी भी बहस कर ली जाये, वो कम ही है. पर इस फेसबुक पेज को देखकर लगता है कि भारत ही नहीं अमेरिका में भी कुछ पुरुषों के मन में वर्जिनिटी को लेकर मानसिकता में ज़्यादा फर्क नहीं है. "No Hymen, No Diamond" में डायमंड का मतलब शादी की अंगूठी से है, और हाइमन वो झिल्ली जिसके आधार पर ही महिला का वर्जिन होना या नहीं होना निर्धारित किया जाता है. इस पेज के सदस्य ये मानते हैं कि महिलाएं जिन्होंने शादी से पहले सेक्स किया है वो 'गंदी' और 'अपवित्र' हैं.
... अब तक आपने फेसबुक पर बहुत से अजीब नाम वाले ग्रुप देखे होंगे, पर इस ग्रुप का नाम न केवल हैरान करने वाला है बल्कि अमेरिका के खुले समाज का एक दकियानूसी चेहरा भी दिखाता है. "No Hymen, No Diamond" नाम का ये फेसबुक पेज बड़े गर्व के साथ कहता है कि वो महिलाएं जो वर्जिन नहीं होती, वो शादी करने लायक ही नहीं हैं.
वर्जिनिटी को लेकर कितनी भी बहस कर ली जाये, वो कम ही है. पर इस फेसबुक पेज को देखकर लगता है कि भारत ही नहीं अमेरिका में भी कुछ पुरुषों के मन में वर्जिनिटी को लेकर मानसिकता में ज़्यादा फर्क नहीं है. "No Hymen, No Diamond" में डायमंड का मतलब शादी की अंगूठी से है, और हाइमन वो झिल्ली जिसके आधार पर ही महिला का वर्जिन होना या नहीं होना निर्धारित किया जाता है. इस पेज के सदस्य ये मानते हैं कि महिलाएं जिन्होंने शादी से पहले सेक्स किया है वो 'गंदी' और 'अपवित्र' हैं.
कहा जाता है कि इस पेज को एक ऑनलाइन महिला विरोधी आंदोलन Men's Rights Activists(MRA) चलाता है. इस पेज पर शेयर की गई पोस्ट्स में महिलाओं के प्रति गुस्से को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इनका एकमात्र लक्ष्य दुनिया को ये समझाना है कि- हमें उन लड़कियों से शादी नहीं करनी चाहिए जो वर्जिन नहीं हैं, मतलब पुरुषों को हमेशा उन ही लड़कियों से शादी करनी चाहिए जिनकी हाइमन बरकरार है. और इस संदेश को इस पेज पर लम्बी चौड़ी पोस्ट और तस्वीरों द्वारा दिया गया है जो नैतिक तौर पर निहायती भद्दे हैं. इतना ही नहीं इस ग्रुप पर Zazzle स्टोर का लिंक भी दिया गया है जहां "No Hymen, No Diamond" के स्टीकर्स खरीदे जा सकते हैं.
तुच्छ मानसिकता दिखाता ये पेज अकेला नहीं है, ऐसे कई पेज और समूह हैं जहां महिलाओं का इसी तरह अपमान किया जाता है. देखिए ऐसे पेजों को लाइक करने वालों की कमी भी नहीं है, इस पेज को अब तक 1265 लोग लाइक कर चुके हैं, कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कल हमारे देश का पुरुषवादी समाज भी इनका साथ निभाता नज़र आए. पर वो लोग जो ये सोचते हैं कि महिलाओं के चरित्र का आंकलन वर्जिनिटी के आधर पर किया जाना ठीक है, तो उनके लिए भी पहले ह्यूमन एनाटॉमी का पाठ पढ़ना ज़रूरी है. हाइमन कोई सील नहीं है. पर लोग महिला को किसी प्रोडक्ट की तरह मानते हैं और हाइमन को एक सील, जिसका लगा होना उस प्रोडक्ट के फ्रेश होने की गारंटी होता है. हाइमन झिल्ली किसी महिला में पतली तो किसी में मोटी होती है और किसी भी वजह से टूट सकती है, हाइमन सिर्फ सेक्स के दौरान टूटे ये ज़रूरी नहीं है. ये साइकिल चलाने से, घुड़सवारी, किसी भी तरह खिंचाव, डांस करने, या खेल के दौरान भी टूट सकती है.पर जो लोग इसे सील समझते हैं, और इसी के आधार पर महिला को अपने लायक मानते हैं ऐसे लोगों के साथ की गई शादी का क्या भविष्य होगा वो सोचने वाली बात है. बहरहाल, ये बहस है और हमेशा जारी रहेगी. इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. ये भी पढ़ेंRead more! संबंधित ख़बरें |