शाम के पांच बज रहे थे. 13 जनवरी को केरल के कोझिकोड में वलयनाड मंदिर की शोभायात्रा निकाली गई थी. शोभायात्रा के दौरान मंदिर के पुजारी पी. संतोष हाथी पर सवार थे. अचानक किसी बात पर हाथी को गुस्सा आ गया और फिर सड़क पर उत्पात करने लगा.
पहले तो हाथी ने रास्ते में जो रखा मिला उसे पूरी ताकत से रौंद डाला. फिर सामान ढोने वाला एक ऑटो हाथी के गुस्से का शिकार बना. जब तक हाथी ये सब करता रहा पुजारी हाथी की पीठ पर जैसे तैसे खुद को संभालते रहे. जैसे ही हाथी दूसरी सड़क पर मुड़ा मौका देख पुजारी संतोष स्पाइडरमैन की तरह लंबी छलांग लगाते हुए बिजली के खंभे पर जा लटके - और फिर कूद कर सरपट भाग खड़े हुए.
मौके पर मौजूद लोग दांतों तले उंगली दबाकर ये नजारा देखते रहे. एक इमारत से अरशद खान टीटो ने इस वाकये को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किया. टीटो ने अपने फेसबुक पेज ये वीडियो शेयर किया है जिसे छह हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.