अभी कुछ दिनों पहले ही थेरेसा मे को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री घोषित किया गया है, मगर ट्विटर पर जब लोगों ने बधाई देने का दौर शुरू किया तब असली गड़बड़ झाला सामने आया. लोगों ने जिसे अपना प्रधानमंत्री समझ कर बधाइयां देनी शुरू की वो ब्रिटेन की ग्लैमरस मॉडल और पोर्न फिल्मों में काम करने वाली थेरेसा मे थीं.
लोगों ने मॉडल थेरेसा मे के ट्विटर हैंडल पर बधाइयों की झड़ी लगा दी. वहीं कई लोगों ने तो थेरेसा पर तंज कसते हुए उनकी ग्लैमरस तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा 'ये हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री'. हद तो तब हो गयी जब कई पत्रकारों ने भी थेरेसा की इंटरव्यू करने की इच्छा जताते हुए मेल कर दिए. थेरेसा को जब यह अंदाज़ा हुआ की उन्हें ट्विटर पर लोगों ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री समझ लिया है तब उन्होंने भी लोगों की अनभिज्ञता पर सवाल करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा 'कैसे कुछ लोग मुझे प्रधानमंत्री समझ रहे हैं. यह बात दिखाने के लिए काफी है कि लोग कितने अनभिज्ञ हैं'. थेरेसा ने पत्रकारों को भी अपने ट्वीट के जरिये आड़े हाथों लिया..
हालांकि इतना लिखने के बाद भी लोगों की प्रतिक्रियाओं में कोई खास कमी नहीं दिखी और इसके बाद भी थेरेसा के ट्विटर फॉलोवरों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा तो थैरेसा ने भी मजाकिया लहज़े में कई ट्वीट किये.
अभी कुछ दिनों पहले ही थेरेसा मे को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री घोषित किया गया है, मगर ट्विटर पर जब लोगों ने बधाई देने का दौर शुरू किया तब असली गड़बड़ झाला सामने आया. लोगों ने जिसे अपना प्रधानमंत्री समझ कर बधाइयां देनी शुरू की वो ब्रिटेन की ग्लैमरस मॉडल और पोर्न फिल्मों में काम करने वाली थेरेसा मे थीं. लोगों ने मॉडल थेरेसा मे के ट्विटर हैंडल पर बधाइयों की झड़ी लगा दी. वहीं कई लोगों ने तो थेरेसा पर तंज कसते हुए उनकी ग्लैमरस तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा 'ये हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री'. हद तो तब हो गयी जब कई पत्रकारों ने भी थेरेसा की इंटरव्यू करने की इच्छा जताते हुए मेल कर दिए. थेरेसा को जब यह अंदाज़ा हुआ की उन्हें ट्विटर पर लोगों ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री समझ लिया है तब उन्होंने भी लोगों की अनभिज्ञता पर सवाल करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा 'कैसे कुछ लोग मुझे प्रधानमंत्री समझ रहे हैं. यह बात दिखाने के लिए काफी है कि लोग कितने अनभिज्ञ हैं'. थेरेसा ने पत्रकारों को भी अपने ट्वीट के जरिये आड़े हाथों लिया.. हालांकि इतना लिखने के बाद भी लोगों की प्रतिक्रियाओं में कोई खास कमी नहीं दिखी और इसके बाद भी थेरेसा के ट्विटर फॉलोवरों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा तो थैरेसा ने भी मजाकिया लहज़े में कई ट्वीट किये.
थेरेसा ने इसके बाद लोगो को किसी भी तरह के ग़लतफ़हमी से बचाने के लिए अपनी ट्विटर प्रोफाइल में अपने बारे में जहाँ मॉडल के रूप में बताया था वही थेरेसा ने इसे बदल कर लिखा "K की मॉडल हूँ प्रधानमंत्री नहीं". इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. ये भी पढ़ेंRead more! संबंधित ख़बरें |