आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए महज कुछ ही घंटे रह गए हैं. अगर आपने ये काम अबतक नहीं किया है तो जल्द इसे कर लें. लेकिन लोगों के मन में कई सवाल हैं जो वो गूगल से पूछ रहे हैं. जैसे ही ये खबर आई थी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करना जरूरी है. तभी से लोगों के मन में कुछ सवाल हैं.
कई लोगों के मन में ये सवाल है कि अगर उनकी आय टैक्स लिमिट से नीचे है तो भी क्या उन्हें अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करना जरूरी है. आपको बता दें कि अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते हैं लेकिन आपके पास पैन और आधार है तो इसे लिंक करना जरूरी है. अगर नहीं किया तो 1 तारीख के बाद आप रिटर्न नहीं फाइल कर पाएंगे. हालांकि, अगर कोई कह रहा है कि आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा तो ऐसा नहीं है. पैन कार्ड इनवैलिड करने की आखिरी तारीख अभी तक बताई नहीं गई है. आइए जानते हैं लोगों के मन में और क्या ऐसे सवाल हैं जो वो गूगल से पूछ रहे हैं साथ ही जवाब भी जान लीजिए.
क्या होगा अगर आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया तो?
लोगों के मन में ये भी सवाल है कि अगर लिंक करना भूल जाते हैं तो क्या होगा. बता दें, कि अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते हैं लेकिन आपके पास पैन और आधार है तो इसे लिंक करना जरूरी है नहीं तो आपका पैन कार्ड एक तय तारीख के बाद अवैध हो जाएगा. यानी लिंक कराना जरूरी है नहीं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
आधार कार्ड को पैन लिंक क्यों जरूरी ?
आधार कोर्ड को पैन कार्ड से लिंक कराना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आसानी से टैक्स जमा किया जा सकेगा और सरकार को आसानी से पता लग सकेगा कि आपकी कमाई कितनी है. सरकार ने ये फैसला लोगों के लिए और खुद के लिए आसान बना देगा.