भारत में बॉलीवुड की फैन फॉलोविंग क्या है वो किसी को बताने की जरूरत नहीं है. हर शुक्रवार एक नई फिल्म और एक नई कहानी. जिन लोगों को फिल्में देखने का शौक होता है उन्हें इस बारे में तो पूरी जानकारी होगी कि सिनेमा हॉल में किस-किस तरह के लोग मिलते हैं! कम से कम मैं तो ये मानकर चलती हूं. मैं उन लोगों में से हूं जो हर हफ्ते कोई नई फिल्म थिएटर में देखते हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों के भी शौकीन होते हैं. हाल ही में रिलीज हुई दो हॉरर फिल्में It (इट) और एनाबेल भी सिनेमा हॉल में ही जाकर देखीं.
एक आम हिंदुस्तानी की तरह हॉलीवुड फिल्में देखते समय मुझे भी थोड़ा ज्यादा ध्यान लगाना पड़ता है. सिनेमा हॉल में अगर ऐसी कोई फिल्म देखी जा रही है तो कई ऐसे कैरेक्टर होते हैं जो परेशान कर देते हैं जैसे...
1. चुगलखोर चाची..
ये किस्सा एनाबेल के समय का है. हॉल कचाकच भरा हुआ था और बगल में कुछ लड़कियों का ग्रुप बैठा हुआ था. हॉरर फिल्म देखते समय कोई आखिर कैसे गॉसिप कर सकता है. लेकिन नहीं बगल में पूरे समय कचर-कचर चलती रही. आखिर इंटरवल के ठीक पहले बोल ही दिया कि थोड़ी शांती रखिए. पर एनाबेल में भूत से ज्यादा मुझे वो लड़कियां परेशान कर रही थीं. भारतीय ये भूल जाते हैं कि वो फिल्म देखने गए हैं न की बात करने.
2. हनीमून कपल...
फिल्म देखते समय अक्सर मुझे सेंटर सीट लेनी होती है क्योंकि पूरी स्क्रीन बेहतर दिखती है और कपल्स के लिए साइड सीट भी तो छोड़नी होती है. ऐसे समय में अगर कोई कपल आपकी सीट के आस-पास बैठ जाए तो यकीन मानिए फिल्म देखना दूभर हो जाता है. अलग ही फिल्म बगल वाली सीट पर चल रही होती है.