सेल्फी के प्रति दीवानगी को कोई नारसिज्म कहता है तो कोई मेंटल डिसऑर्डर. लेकिन सेल्फी है कि मानती नहीं, हम चाहकर भी इसके मोह जाल से निकल नहीं पाते. हमेशा अपनी या फिर किसी खास के साथ सेल्फी लेकर उन्हें यादों के रूप में संजोते रहते हैं. लेकिन फिर भी मन के किसी कोने में कुछ लोगों के साथ सेल्फी लेने की कसक हमेशा बनी रहती है वो लोग कोई भी हो सकते हैं, जैसे कोई सेलिब्रिटी या फिर इस दुनिया को छोड़कर जा चुका कोई अपना.
इसी कसक को एक कलाकार ने मिटाने की एक सफल कोशिश की है. पेशे से एनिमेटर, आर्टिस्ट और फिल्म मेकर गीतांजलि राव ने अपने क्रिएटिव सेल्फी एक्सपेरिमेंट से लोक और परलोक के बीच के फासले को मिटा दिया है.
'Wish Fulfilment Selfies' नाम की सीरीज के अंतर्गत उन्होंने कुछ फोटोशॉप्ड सेल्फी क्रिएट की हैं. ये सेल्फी उन्होंने उन लोगों के साथ ली है जो उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं और वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. गीतांजलि ने इन तस्वीरों को अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है, जिसे लाइक किए बिना रहा ही नहीं जा सकता.
|
भारत की प्रसिद्ध चित्रकार अमृता शेरगिल के साथ |
|
मैक्सिको की चित्रकार फ्रीदा खालो के साथ |
गीतांजलि ये जानना चाहती थीं कि अगर वो उस जमाने में उन लोगों के साथ होतीं, उनके साथ उठती-बैठतीं तो उन्हें कैसा महसूस होता.
|
मधुबाला के साथ सेल्फी, उनके जैसी अदाओं के साथ |
इन तस्वीरों में उन्होंने वही स्टाइल अपनाया जो उस वक्त इन लोगों का था, उनके जैसे कपड़े, उनके जैसा रंग रूप, वैसा ही मेकअप और वैसी ही अदा. और यही बातें इन तस्वीरों को एक अलग लेवल पर ले जाती हैं.
|
स्मिता पाटिल के साथ सेल्फी |
|
अर्जेन्टीना के मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा के साथ |
गीतांजलि जो काम करती हैं वो खास ही होता है. उनकी बनाई गई शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म 'प्रिंटेड रेनबो' एक अवार्ड विनिंग फिल्म थी, तो भला अपने फोन में लगे कैमरे के सेल्फी मोड को वो अलग तरीके से कैसे इस्तेमाल न करतीं. उनकी ली गईं ये सेल्फी भले ही फोटोशॉप्ड हों, लेकिन शानदार और दमदार हैं.
|
डच चित्रकार जोहानेस वरमीर के द्वारा चित्रित 'गर्ल विथ अ पर्ल इअर रिंग' के साथ उसी वेशभूषा में |
|
फ़्रांसीसी लेखिका और दार्शनिक सिमोन द बोउआर के साथ |
सेल्फी का जुनून जिस तेजी से तरक्की कर रहा है, उसी तेजी के साथ उसे लेने के तरीकों में भी विस्तार देखने मिल रहा है. अब तक सेल्फी डेयरिंग थी, लेकिन गीतांजलि जैसे क्रिएटिव लोग अपनी क्रिएटिविटी से सेल्फी के फील्ड को और भी चैलेंजिंग बनाते जा रहे हैं.
|
अमेरिकी लेखिका और फिल्म निर्माता सूसन सानटाग के साथ |
|
इटली के अभिनेता मार्सेलो मस्त्रोआनी के साथ |
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.