कहानी क्रिस्सी की-
अपने साथ रेप के 42 वर्षों के बाद क्रिस्सी हेंड (Chrissie Hynde) ने माना कि उस दुखद घटना के लिए वह पूरी तरह से जिम्मेदार थीं. हेंड ने कहा कि घटना वाले दिन उन्होंने जरूरत से ज्यादा शराब पी रखी थी, ड्रग्स भी लिया था और भड़काऊ कपड़े पहन रखे थे. इसके अलावा उन्होंने शरारती तत्वों से भरे बाइकर्स गैंग पर भरोसा किया, जिन्होंने उनका रेप किया. ऐसे विवादित मुद्दे पर क्रिस्सी हेंड के पक्ष और विपक्ष में दुनिया की जानी-पहचानी 6 महिला लेखकों ने अपने मत रखे.
जैनेट स्ट्रीट पोर्टर (जर्नलिस्ट, ब्रॉडकास्टर और सेलिब्रिटी) : इनके अनुसार क्रिस्सी हेंड की बातों में दम है. लड़कियां सही मायने में हद से ज्यादा रिस्क लेती हैं. साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर रिस्क लेना बुरा नहीं है लेकिन सिर्फ फन के लिए रिस्क मूर्खतापूर्ण है.
सारा वाइन (लेखिका और ब्रिटेन के एजुकेशन सेक्रेटरी की पत्नी) : क्रिस्सी हेंड के तर्कों का समर्थन करते हुए इन्होंने नारीवादियों के एक समान अधिकार की मांग पर ही सवाल खड़े कर दिए. इनका कहना है कि रेप जैसी घटना से बचने के लिए एक समान अधिकार के बजाए कॉमन सेंस की जरूरत होती है - कहां जाएं, कब जाएं, कैसे जाएं, कैसे रहें.
क्लैर फॉक्स (ब्रिटिश लिब्रेटेरियन लेखक और थिंक टैंक की संस्थापक) : इन्होंने क्रिस्सी हेंड के तर्कों को संदर्भ में समझने की गुजारिश की है. क्रिस्सी की बातों का समर्थन करते हुए इन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाएं या लड़कियां खुद का रेप करवाने के लिए आग्रह नहीं करती हैं लेकिन कुछ सावधानियां बरतने पर वह इससे बच सकती हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.