बदलते फैशन का श्रेय उन रचनात्मक लोगों को जाता है जो अपनी सोच को ट्रेंड में बदल देते है. हम आपको एक ऐसी ही सोच के बारे मे बताने वाले हैं, जो उलट कारणों से ही सही पर ट्रेंड कर रही है. अमेरिका की ई-कॉमर्स वेबसाइट नॉर्डस्ट्रॉम पर पी.आर.पी.एस कम्पनी ने एक जींस उतारा है. इस जींस में खास बात ये है कि इसपर कीचड़ कि परत चढ़ी हुई है और इसकी कीमत तकरीबन 30 हज़ार रूपए ($425) है. कंपनी के अनुसार ये मिट्टी की परत इस बात का सूचक है कि आप कीचड़ मे भी उतर कर गंदा होने से नही डरते हैं.
इससे पहले भी, 2016 मे नॉर्डस्ट्रॉम, उस समय चर्चा मे आया था, जब पथर से भरा एक लेदर बैग को इन्होने करीब 6 हज़ार रूपए ($85) की सेल मे लगा दिया था. जबकी पिछले महीने ही इन्होंने महिलाओं के लिए एक नई तरह के जीन्स की शुरूआत की थी.
बदलते फैशन का श्रेय उन रचनात्मक लोगों को जाता है जो अपनी सोच को ट्रेंड में बदल देते है. हम आपको एक ऐसी ही सोच के बारे मे बताने वाले हैं, जो उलट कारणों से ही सही पर ट्रेंड कर रही है. अमेरिका की ई-कॉमर्स वेबसाइट नॉर्डस्ट्रॉम पर पी.आर.पी.एस कम्पनी ने एक जींस उतारा है. इस जींस में खास बात ये है कि इसपर कीचड़ कि परत चढ़ी हुई है और इसकी कीमत तकरीबन 30 हज़ार रूपए ($425) है. कंपनी के अनुसार ये मिट्टी की परत इस बात का सूचक है कि आप कीचड़ मे भी उतर कर गंदा होने से नही डरते हैं.
इससे पहले भी, 2016 मे नॉर्डस्ट्रॉम, उस समय चर्चा मे आया था, जब पथर से भरा एक लेदर बैग को इन्होने करीब 6 हज़ार रूपए ($85) की सेल मे लगा दिया था. जबकी पिछले महीने ही इन्होंने महिलाओं के लिए एक नई तरह के जीन्स की शुरूआत की थी.
देखने वाली बात तो ये होगी कि इतनी पब्लिसिटी के बाद भी, इस जीन्स से कंपनी को कितना फायदा मिल पाता है.
कंटेंट : श्रीधर भारद्वाज (इन्टर्न, ichowk.in)
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.