सुंदरता के मायने क्या हैं इसका कोई पैमाना नहीं है. लोग सुंदर दिखने के लिए क्या क्या नहीं करते. कोई चेहरे पर लेप लगाता है तो कोई चेहरा ही बदलवा लेता है. कुछ ऐसा ही होता है उन लोगों के साथ जो प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं. बॉलीवुड की टॉप हिरोइने हों या फिर हॉलीवुड का कोई सुपरस्टार प्लास्टिक सर्जरी और बोटॉक्स का इस्तेमाल करने वालों की भी अलग ही कहानी है. किसी को सुंदर शरीर मिल जाता है तो किसी के लिए ये काल बन जाता है.
इंस्टाग्राम पर 6 लाख 20 हजार फॉलोवर्स सिर्फ उनके फिगर के कारण थे. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि क्रिस्टिएना की मृत्यु सच में हुई है या नहीं, लेकिन फिर भी खबरों की मानें...
सुंदरता के मायने क्या हैं इसका कोई पैमाना नहीं है. लोग सुंदर दिखने के लिए क्या क्या नहीं करते. कोई चेहरे पर लेप लगाता है तो कोई चेहरा ही बदलवा लेता है. कुछ ऐसा ही होता है उन लोगों के साथ जो प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं. बॉलीवुड की टॉप हिरोइने हों या फिर हॉलीवुड का कोई सुपरस्टार प्लास्टिक सर्जरी और बोटॉक्स का इस्तेमाल करने वालों की भी अलग ही कहानी है. किसी को सुंदर शरीर मिल जाता है तो किसी के लिए ये काल बन जाता है.
इंस्टाग्राम पर 6 लाख 20 हजार फॉलोवर्स सिर्फ उनके फिगर के कारण थे. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि क्रिस्टिएना की मृत्यु सच में हुई है या नहीं, लेकिन फिर भी खबरों की मानें तो अनोखी बॉडी पाने की सनक ने 23 साल की इस लड़की की जान ले ली है.
पहली बार नहीं हुआ कुछ ऐसा...
ये पहली बार नहीं है कि किसी इंसान ने अपनी सनक के चलते अपने शरीर का ऐसा हाल कर लिया हो. सबडर्मल इम्प्लान्ट्स के बारे में शायद आपने सुना हो. लोग इतने सनकी होते हैं कि अपना शरीर छिपकली की तरह या दैत्य की तरह करवा लेते हैं.
इसके अलावा भी कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जहां एक किसी ने सुंदरता की होड़ में अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली या मौत को गले लगा लिया. पिछले साल ही ब्राजीलियन मॉडल रेकल सैंटोस की मौत 28 साल की उम्र में हो गई थी. कारण था कि वो अपने चेहरे पर फिलर्स लगवा रही थीं. एक इन्जेक्शन के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.
ये तो सिर्फ कुछ ही किस्से हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी जिंदगी जीते जी बर्बाद हो गई. सुंदरता का पैमाना ही जब कोई नहीं तय कर सकता है तो फिर आखिर कैसे सुंदरता के लिए लोग इतने पागल हो सकते हैं. चाहें इंटरनेट पर चल रहे ब्यूटी ट्रेंड हों या फिर दूसरों के सामने अच्छा दिखने के लिए किए जाने वाले काम. एक हद तक तो हर चीज ठीक लगती है, लेकिन अगर यही बात सनक पर आ जाए तो यकीनन परिणाम भयावह ही होता है.
ये भी पढ़ें-
रातों को छा जाने वाली नीली दुनिया की स्याह हकीकत !
कौन कहता है वॉट्सएप सिर्फ मैसेजिंग के लिए है, आप इससे जमकर कमा भी सकते हैं
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.