अगर आपको लगता है कि मॉडल्स अपनी फिगर मेंटेन करने के लिए कम खाती हैं, डायटिंग करती हैं और कैलोरी कॉन्शियस होती हैं तो आप गलत हैं. और आपको गलत साबित कर रही हैं मॉडल नेला जिसर.
इस ब्यूटी क्वीन को खाना बहुत पसंद है |
मिस अर्थ न्यूजिलेंड रह चुकीं नेला(Nela Zisser) 23 साल की हैं और अपनी फिगर को लेकर कोई डाइटिंग नहीं करतीं, बल्कि वो तो जम कर खाती हैं. ये जानकर हैरानी होगी कि वो 10 हजार कैलोरी वाला खाना नियमित रूप से खाती हैं.
22 बर्गर खाने में एक घंटा भी नहीं लगता |
खाने के कॉम्पिटिशन में भाग लेना इस ब्यूटी क्वीन की हॉबी है. वो खाने के चैलेंज में अक्सर भाग लेती हैं और अब तक कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. एक चैलेंज में उन्होंने एक घंटे के अंदर 22 बड़े बर्गर खाए. 120 चिकन नगेट्स खाने में उन्हें केवल 16 मिनट 24 सेकेंड ही लगे. 4 मिनट से भी कम में उन्होंने एक किलो का एक बर्गर खा लिया इतना ही नहीं 96 सैकेंड में उन्होंने 12...
अगर आपको लगता है कि मॉडल्स अपनी फिगर मेंटेन करने के लिए कम खाती हैं, डायटिंग करती हैं और कैलोरी कॉन्शियस होती हैं तो आप गलत हैं. और आपको गलत साबित कर रही हैं मॉडल नेला जिसर.
इस ब्यूटी क्वीन को खाना बहुत पसंद है |
मिस अर्थ न्यूजिलेंड रह चुकीं नेला(Nela Zisser) 23 साल की हैं और अपनी फिगर को लेकर कोई डाइटिंग नहीं करतीं, बल्कि वो तो जम कर खाती हैं. ये जानकर हैरानी होगी कि वो 10 हजार कैलोरी वाला खाना नियमित रूप से खाती हैं.
22 बर्गर खाने में एक घंटा भी नहीं लगता |
खाने के कॉम्पिटिशन में भाग लेना इस ब्यूटी क्वीन की हॉबी है. वो खाने के चैलेंज में अक्सर भाग लेती हैं और अब तक कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. एक चैलेंज में उन्होंने एक घंटे के अंदर 22 बड़े बर्गर खाए. 120 चिकन नगेट्स खाने में उन्हें केवल 16 मिनट 24 सेकेंड ही लगे. 4 मिनट से भी कम में उन्होंने एक किलो का एक बर्गर खा लिया इतना ही नहीं 96 सैकेंड में उन्होंने 12 डोनट चट कर लिए. 2 लीटर चॉकलेट मिल्क पीने में उन्हें केवल एक मिनट लगते हैं.
अगर आपको नेला के इस हुनर पर शक है तो ये वीडियो देख लीजिए. उन्होंने अपने लिए नाश्ता बनाया जिसमें जमकर मक्खन और क्रीम का इस्तेमाल किया गया. 20 अंडे, एक किलो बेकन, 6 सॉसेज, 4 मफिन, मशरूम और टमाटर से बने इस नाश्ते को खाने में एक घंटा भी नहीं लगा.
नेला यूट्यूब पर अपना चैनल चलाती हैं जिसमें वो अपने हैरान करने वाले वीडियो नियमित रूप से डालती रहती हैं. उनके 15 हजार सब्सक्राइबर हैं. उन्हें देखने के बाद आप यही कहेंगे कि इतना सारा खाना जाता कहां है?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.