सोशल मीडिया पर अपना रोश जताना और भावनाओं में बहकर कुछ ज्यादा बोल जाना तो भारत में ट्रेंड सा बन गया है. कोई भी मुद्दा हो बस सोशल मीडिया के सिपाही डिजिटल दुनिया को जंग का मैदान बना लेते हैं. फिलहाल मोहम्मद कैफ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी फोटो ट्विटर पर डाली और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वजह थी कि सूर्य नमस्कार हिंदुओं की कसरत है.
सूर्य नमस्कार क्यों किया तो हिंदुओं की कसरत है |
ये इंडिया है साहब.. यहां तो कसरत का भी मजहब होता है.. ये तो समझ आ गया कि लोग कुछ भी कर सकते हैं. सूर्य नमस्कार हिंदुओं की कसरत है तो शायद डम्बल उठाने का हक सिर्फ इसाइयों को होगा.
ये थी कैफ की ट्वीट-
कुछ इस तरह के रिएक्शन दिए गए...
ट्विटर पर लोगों के ऐसे कमेंट्स देखकर जनाब कैफ ने बड़ी ही सरलता से अपना जवाब भी लिख दिया उन्होंने...
सोशल मीडिया पर अपना रोश जताना और भावनाओं में बहकर कुछ ज्यादा बोल जाना तो भारत में ट्रेंड सा बन गया है. कोई भी मुद्दा हो बस सोशल मीडिया के सिपाही डिजिटल दुनिया को जंग का मैदान बना लेते हैं. फिलहाल मोहम्मद कैफ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी फोटो ट्विटर पर डाली और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वजह थी कि सूर्य नमस्कार हिंदुओं की कसरत है.
सूर्य नमस्कार क्यों किया तो हिंदुओं की कसरत है |
ये इंडिया है साहब.. यहां तो कसरत का भी मजहब होता है.. ये तो समझ आ गया कि लोग कुछ भी कर सकते हैं. सूर्य नमस्कार हिंदुओं की कसरत है तो शायद डम्बल उठाने का हक सिर्फ इसाइयों को होगा.
ये थी कैफ की ट्वीट-
कुछ इस तरह के रिएक्शन दिए गए...
ट्विटर पर लोगों के ऐसे कमेंट्स देखकर जनाब कैफ ने बड़ी ही सरलता से अपना जवाब भी लिख दिया उन्होंने अलग-अलग एक्सरसाइज करते हुए अपनी फोटोज शेयर कीं और लिखा की इन सभी तस्वीरों में मेरे साथ अल्लाह है. मुझे नहीं पता था कि सूर्य नमस्कार और जिम का मजहब से कुछ लेना-देना होता है.
कसरत का मजहब होता है या नहीं ये तो इसकी पैरवी करने वाले ही जानें. बहरहाल ऐसा हो सकता है कि ये गुस्सा मोहम्मद शमी के लिए हो. कुछ दिन पहले जब मोहम्मद शमी और उनकी पत्नि को इसलिए लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा क्योंकि शमी की पत्नि ने बुर्का नहीं पहना था. इसका सपोर्ट मोहम्मद कैफ ने किया था.
कैफ ने ऐसा ट्वीट किया था...
एक तरह से देखा जाए तो कैफ का कहना सही है. देश में कई मुद्दे हैं और लोग इसपर ध्यान दे रहे हैं कि कौन क्या पहन रहा है और कैसी कसरत कर रहा है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.