एक वो कटप्पा था जिसने बाहुबली की मदद की थी और एक तुम हो जिसने ना जाने कितने लोगों की मदद की है. ढिंचैक पूजा के वीडियो डिलीट करवाकर..
डियर कथप्पा...
एक वो कटप्पा था जिसने बाहुबली की मदद की थी और एक तुम हो जिसने ना जाने कितने लोगों की मदद की है. एक झटके में आपने कई लोगों के सिरदर्द को खत्म कर दिया है. आप भले ही सामने ना आएं, लेकिन कथप्पा (Kathappa) सिंह आप हमारे हीरो हैं.
आपके बारे में अभी तक पूरे इंटरनेट को पता चल चुका है. एक ऐसा हीरो जिसने रातों-रात दिलों के शूटर को शूट कर दिया और सेल्फी को बैन कर दिया. आपकी कॉपीराइट कंटेंट वाली शिकायत ने ढिंचैक पूजा को रातों-रात इंटरनेट से बाहर कर दिया. यूट्यूब पर उसके चैनल पर अब कोई वीडियो नहीं है और ट्विटर भी इसकी खुशियां मना रहा है.
कथप्पा जी, आप कौन हैं ये तो नहीं पता, लेकिन काम आपने काफी अच्छा किया है. जहां मेरे जैसे लोग इस बात से परेशान थे कि आखिर क्यों कुछ कमीने दोस्त हर दूसरे दिन ढिंचैक पूजा के किसी गाने या किसी फोटो में उन्हें टैग कर देते हैं. यकीन मानिए इतना इरिटेशन तो तब भी नहीं होता जब दिल्ली के सीएम साहब कोई नया आरोप लगाते हैं जितना ढिंचैक पूजा के गानों को सुनकर लगता है.
गाने हटवा कर आपने बड़ी कृपा की है, लेकिन एक बात का डर भी है. डर ये कि आपने कॉपीराइट का क्लेम कर ढिंचैक पूजा के गानों को हटाया है. कहीं कॉपीराइट का ये क्लेम सही तो नहीं? कहीं वाकई इन गानों के प्रोडक्शन के पीछे आप जिम्मेदार तो नहीं? देखिए पिछले कुछ दिनों में सभी ढिंचैक पूजा नाम की त्रासदी से उबरे हैं और उसके बाद हर तरह का शक होना स्वाभाविक है.
खैर, एक बात तो पक्की है कि फिलहाल तो आपने एक टेरर को कम कर दिया है. ये उस समय हुआ है जब ढिंचैक पूजा ने ये बात साफ की थी कि उसे बॉलीवुड में और म्यूजिक में करियर बनाना है तब से दिल बैठ गया था. म्यूजिक पर से विश्वास उठने ही वाला था, लेकिन फिर आपने अचानक आकर सब ठीक कर दिया.
डियर कथप्पा...
एक वो कटप्पा था जिसने बाहुबली की मदद की थी और एक तुम हो जिसने ना जाने कितने लोगों की मदद की है. एक झटके में आपने कई लोगों के सिरदर्द को खत्म कर दिया है. आप भले ही सामने ना आएं, लेकिन कथप्पा (Kathappa) सिंह आप हमारे हीरो हैं.
आपके बारे में अभी तक पूरे इंटरनेट को पता चल चुका है. एक ऐसा हीरो जिसने रातों-रात दिलों के शूटर को शूट कर दिया और सेल्फी को बैन कर दिया. आपकी कॉपीराइट कंटेंट वाली शिकायत ने ढिंचैक पूजा को रातों-रात इंटरनेट से बाहर कर दिया. यूट्यूब पर उसके चैनल पर अब कोई वीडियो नहीं है और ट्विटर भी इसकी खुशियां मना रहा है.
कथप्पा जी, आप कौन हैं ये तो नहीं पता, लेकिन काम आपने काफी अच्छा किया है. जहां मेरे जैसे लोग इस बात से परेशान थे कि आखिर क्यों कुछ कमीने दोस्त हर दूसरे दिन ढिंचैक पूजा के किसी गाने या किसी फोटो में उन्हें टैग कर देते हैं. यकीन मानिए इतना इरिटेशन तो तब भी नहीं होता जब दिल्ली के सीएम साहब कोई नया आरोप लगाते हैं जितना ढिंचैक पूजा के गानों को सुनकर लगता है.
गाने हटवा कर आपने बड़ी कृपा की है, लेकिन एक बात का डर भी है. डर ये कि आपने कॉपीराइट का क्लेम कर ढिंचैक पूजा के गानों को हटाया है. कहीं कॉपीराइट का ये क्लेम सही तो नहीं? कहीं वाकई इन गानों के प्रोडक्शन के पीछे आप जिम्मेदार तो नहीं? देखिए पिछले कुछ दिनों में सभी ढिंचैक पूजा नाम की त्रासदी से उबरे हैं और उसके बाद हर तरह का शक होना स्वाभाविक है.
खैर, एक बात तो पक्की है कि फिलहाल तो आपने एक टेरर को कम कर दिया है. ये उस समय हुआ है जब ढिंचैक पूजा ने ये बात साफ की थी कि उसे बॉलीवुड में और म्यूजिक में करियर बनाना है तब से दिल बैठ गया था. म्यूजिक पर से विश्वास उठने ही वाला था, लेकिन फिर आपने अचानक आकर सब ठीक कर दिया.
हो सकता है ये कोई प्रमोश्नल एक्ट हो और ढिंचैक पूजा फिर से हमारी जिंदगी में एक और पहले से भी ज्यादा वायरल गाना लेकर आ जाएं, लेकिन अगर ये प्रमोश्नल एक्ट नहीं है तो कथप्पा सिंह जी. आपने ये साबित कर दिया कि इस दुनिया में भले लोग अभी भी बाकी हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.