Live Life Fullest.
हिंदी का कोई शब्द या मुहावरा इससे दमदार मेरी समझ में नहीं आया. जो कहानी कहने जा रहा हूं, उसमें जिंदगी के इसी फलसफे का हू-ब-हू चित्रण है. शारीरिक विकलांगता को अपनी कमजोरी न मानते हुए जिंदगी को अपनी शर्तों पर जी रही हैं - हर लुत्फ उठाती हुईं.
रैचेल फ्रीडमैन चैपमैन. उम्र 34 साल. 2010 में अपनी शादी से ठीक पहले बैचलर पार्टी में हुए एक हादसे में कमर के नीचे से पैरेलाइज्ड. लेकिन जिस दोस्त की गलती से हादसा हुआ था, आज तक उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया.
होने वाले पति ने भी वफादारी निभाई. शादी की. दोनों की एक बेटी भी है. सरोगेट तकनीक से पैदा की. प्यारी, गुड़िया सी.
गर्लफ्रेंड, पत्नी और मां. इन सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए रैचेल ने कभी भी अपने लाचार शरीर को अपनी कमजोरी नहीं माना.
रैचेल फ्रीडमैन चैपमैन. उम्र 34 साल. 2010 में अपनी शादी से ठीक पहले बैचलर पार्टी में हुए एक हादसे में कमर के नीचे से पैरेलाइज्ड. लेकिन जिस दोस्त की गलती से हादसा हुआ था, आज तक उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया.
होने वाले पति ने भी वफादारी निभाई. शादी की. दोनों की एक बेटी भी है. सरोगेट तकनीक से पैदा की. प्यारी, गुड़िया सी.
गर्लफ्रेंड, पत्नी और मां. इन सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए रैचेल ने कभी भी अपने लाचार शरीर को अपनी कमजोरी नहीं माना.
आम महिलाएं जो भी करती हैं, रैचेल भी करती हैं - जिम जाती हैं, रगबी खेलती हैं (व्हील चेयर वाली), बेटी के डायपर बदलती हैं... और हां अब मॉडलिंग भी करने लगी हैं - विक्टोरिया सिक्रेट्स की सेक्सी लॉन्जरी पहन कर.
दरअसल, रैचेल शारीरिक कमियों से जूझ रहे लोगों को एक संदेश देना चाहती हैं - जिंदगी को जीना सीखें, वो भी बिंदास अंदाज में. जो भी हों, जैसे भी हों.
खुद रैचेल ने कैथेटर तक को भी फोटोशूट के दौरान नहीं हटाया. मानना होगा, रैचेल सही मायने में जिंदगी जी रही हैं, एकदम - Live Life Fullest की माफिक.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.