दीवाली के पहले अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां अपनी धमाकेदार दीवाली सेल लेकर हाजिर हो गई हैं. त्योहार के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए ये ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट दे रही हैं. सेल का ये सीजन 14 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगा.
इस सेल में फ्लिपकार्ट एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंसटेंट डिस्काउंट भी दे रही है. साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है. वहीं दूसरी तरफ अमेजन एसबीआई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है. दोनों ही दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच की इस लड़ाई में ग्राहकों का भला हो रहा है और उन्हें खूब सारे आकर्षक ऑफर्स और डील मिल रहे हैं.
इन दोनों ही कंपनियों पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफरों के बारे में आपको कुछ बताते हैं-
एप्पल आईफोन 7 32जीबी-
अमेजन पर ये फोन सिर्फ 37,999 रूपए में उपलब्ध है. इस फोन के आकर्षक फीचर्स में 4.7 रेटिना 3डी टच डिसप्ले, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. 1960एमएएच की बैटरी, 2 जीबी रैम, और 32जीबी मेमोरी है. इतने भारी डिस्काउंट पर इस फीचर का फोन कोई महंगा सौदा नहीं है.
सैमसंग गैलेक्सी एस7-
पिछले साल का सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन 34 प्रतिशत...
दीवाली के पहले अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां अपनी धमाकेदार दीवाली सेल लेकर हाजिर हो गई हैं. त्योहार के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए ये ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट दे रही हैं. सेल का ये सीजन 14 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगा.
इस सेल में फ्लिपकार्ट एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंसटेंट डिस्काउंट भी दे रही है. साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है. वहीं दूसरी तरफ अमेजन एसबीआई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है. दोनों ही दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच की इस लड़ाई में ग्राहकों का भला हो रहा है और उन्हें खूब सारे आकर्षक ऑफर्स और डील मिल रहे हैं.
इन दोनों ही कंपनियों पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफरों के बारे में आपको कुछ बताते हैं-
एप्पल आईफोन 7 32जीबी-
अमेजन पर ये फोन सिर्फ 37,999 रूपए में उपलब्ध है. इस फोन के आकर्षक फीचर्स में 4.7 रेटिना 3डी टच डिसप्ले, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. 1960एमएएच की बैटरी, 2 जीबी रैम, और 32जीबी मेमोरी है. इतने भारी डिस्काउंट पर इस फीचर का फोन कोई महंगा सौदा नहीं है.
सैमसंग गैलेक्सी एस7-
पिछले साल का सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 29,990 रूपए में आपके हाथ में आ सकता है. यही नहीं फ्लिपकार्ट के कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ ये फोन और सस्ते दाम में आपका हो सकता है.
वन प्लस5-
साल का सबसे हिट प्रोडक्ट बाजार में पहले ही तहलका मचा चुका है. फोन में क्वॉलकोम 64 बिट ओक्टाकोर एसओसी- स्नैपड्रैगन 835 है. ये अभी का फ्लैगशिप फोन है और इसके फीचर सोनी एक्सपेरिया एक्सजेड, सैमसंग के यूएस वैरिएंट एस8 और हाल ही में लॉन्च हुए एचटीसी यू11 में ही पाए जाते हैं. ये फोन 4000 रूपए की छूट एक्सचेंज ऑप्शन के साथ और नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर उपलब्ध है.
मोटो जी5 प्लस-
मिडरेंज प्राइस का ये फोन 16,999 रूपए के प्राइस टैग के साथ अच्छा ऑप्शन है. लेकिन सेल में फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को ये सिर्फ 12,999 रूपए में मिलेगा.
5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले, एंड्रायड 7.0 नॉगट 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 256 जीबी तक की एक्पेन्डेबल मेमोरी के साथ मोटोरोला का ये शानदार पैकेज है. इसके कैमरा फीचर भी बढ़िया हैं. 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा जिसका अपरचर f/1.7 और डूएल पिक्सल ऑटोफोकस और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. अगर आप पैसे खर्च करना चाहते हैं तो ये बेस्ट डील है.
शाओमी M1 A1-
शाओमी का ये फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध लेकिन अपने प्राइस टैग 14,999 पर ये कोई डिस्काउंट नहीं दे रहा है. हालांकि फ्लिपकार्ट 14,000 का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई पर मिलेगा.
रेडमी नोट4-
रेडमी नोट3 के बाद आए इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 एसओसी की सुविधा है. अपने नए ग्राहकों को लुभाने के लिए 4,100एमएएच बैटरी, 5.5 इंच का 2.5डी कर्व ग्लास फुल डिसप्ले भी है. फोन के 64 जीबी मेमोरी और 4जीबी रैम के फोन को 2000 की छूट के साथ 10,999 रुपए की कीमत पर बेची जा रही है.
ये भी पढ़ें-
दिवाली पटाखा बैन : यही वो समय है, जब बोलना आवश्यक है
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.