कोई लड़का लड़की बन जाये… या फिर कोई लड़की लड़का, अब ये उतनी चौंकाने वाली बात नहीं रही. लेकिन एक युवती ने इस बदलाव को रोचक बनाने के लिए कुछ अनूठा प्रयोग किया. तीन साल से वह रोज अपनी एक सेल्फी लेती गई.
लड़की से लड़का बन गईं जैमी |
इंग्लैंड के 21 साल के जैमी रेंस(Jamie Raines) एक विद्यार्थी हैं. वो एक महिला थे, जिन्होंने 18 साल की उम्र में अपना लिंग बदलने का फैसला किया. जैमी ने डॉक्टरों की सहायता से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन लेना शुरू किया जिसकी मदद से धीरे धीरे उनमें पुरुषों के लक्षण विकसित होना शुरू हो गए. अपनी पहली डोज से लेकर पुरुष बनने तक का पूरा सफर उन्होंने सेल्फी में कैद किया है. अपने इलाज के दौरान जैमी हर रोज एक सेल्फी लेते थे, जिससे उनके पास 1400 सेल्फी की एक पूरी श्रंखला तैयार हो गई. ये सामान्य सी तस्वीरें हैं लेकिन उनमें दिखाई देने वाले बदलाव देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
कोई लड़का लड़की बन जाये… या फिर कोई लड़की लड़का, अब ये उतनी चौंकाने वाली बात नहीं रही. लेकिन एक युवती ने इस बदलाव को रोचक बनाने के लिए कुछ अनूठा प्रयोग किया. तीन साल से वह रोज अपनी एक सेल्फी लेती गई.
इंग्लैंड के 21 साल के जैमी रेंस(Jamie Raines) एक विद्यार्थी हैं. वो एक महिला थे, जिन्होंने 18 साल की उम्र में अपना लिंग बदलने का फैसला किया. जैमी ने डॉक्टरों की सहायता से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन लेना शुरू किया जिसकी मदद से धीरे धीरे उनमें पुरुषों के लक्षण विकसित होना शुरू हो गए. अपनी पहली डोज से लेकर पुरुष बनने तक का पूरा सफर उन्होंने सेल्फी में कैद किया है. अपने इलाज के दौरान जैमी हर रोज एक सेल्फी लेते थे, जिससे उनके पास 1400 सेल्फी की एक पूरी श्रंखला तैयार हो गई. ये सामान्य सी तस्वीरें हैं लेकिन उनमें दिखाई देने वाले बदलाव देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
पहले साल में तो उनकी चेहरे और आवाज में ज्यादा बदलाव नहीं हुए, पर दूसरे साल फर्क दिखना शुरू हो गया, तीसरे साल में चेहरे और शरीर पर बाल आने शुरू हो गए. और तीन साल तक हार्मोन लेने के बाद जैमी अब पूरी तरह से एक पुरुष बन गए हैं. उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जिसके साथ वो बहुत खुश हैं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. ये भी पढ़ेंRead more! संबंधित ख़बरें |