रियो ओलंपिक में चीन की महिला फुटबॉल खिलाड़ी टैन रुयिन ने 40 मीटर की दूरी से गोल दागकर तहलका मचा दिया है. टैन के इस अद्भुत गोल की चारों तरफ चर्चा है, आपने देखा?
चीन को ओलंपिक की महाशक्ति तो कहा ही जाता है लेकिन अब उसकी महिला फुटबॉल खिलाड़ी टैन रुयिन ने जैसा जोरदार प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए लग रहा है कि चीन फुटबॉल की भी महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. टैन रुयिन ने ये गोल रियो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चीन की 2-0 से जीत के दौरान दागा था.
चीन की 22 वर्षीय मिडफील्डर टैन ने ये गोल दूसरे हाफ के 87वें मिनट में दागा. टैन के इस गोल की खासियत ये थी कि उन्होंने इसे 40 मीटर की दूरी से दागा था और उनका सटीक निशाना गोल के अंदर जा समाया. टैन के इस कमाल से हतप्रभ दक्षिण अफ्रीकी गोलकीपर जब तक कुछ समझ पातीं गेंद गोल के अंदर जा चुकी थी.
टैन के इस कारनामे ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया और पूरी दुनिया में इस गोल की चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर तो जैसे इस बेहतरीन गोल से धूम मच गई और लोग धड़ाधड़ ट्वीट्स करने लगे. चीन ने दक्षिण अफ्रीका से ये मैच 2-0 से जीत लिया, टैन के अलावा चीन के लिए एक और गोल गु याशा ने पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में किया था.
देखें टैन के इस शानदार गोल पर सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहाः
चीन को ओलंपिक की महाशक्ति तो कहा ही जाता है लेकिन अब उसकी महिला फुटबॉल खिलाड़ी टैन रुयिन ने जैसा जोरदार प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए लग रहा है कि चीन फुटबॉल की भी महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. टैन रुयिन ने ये गोल रियो ओलंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चीन की 2-0 से जीत के दौरान दागा था.
चीन की 22 वर्षीय मिडफील्डर टैन ने ये गोल दूसरे हाफ के 87वें मिनट में दागा. टैन के इस गोल की खासियत ये थी कि उन्होंने इसे 40 मीटर की दूरी से दागा था और उनका सटीक निशाना गोल के अंदर जा समाया. टैन के इस कमाल से हतप्रभ दक्षिण अफ्रीकी गोलकीपर जब तक कुछ समझ पातीं गेंद गोल के अंदर जा चुकी थी.
टैन के इस कारनामे ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया और पूरी दुनिया में इस गोल की चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर तो जैसे इस बेहतरीन गोल से धूम मच गई और लोग धड़ाधड़ ट्वीट्स करने लगे. चीन ने दक्षिण अफ्रीका से ये मैच 2-0 से जीत लिया, टैन के अलावा चीन के लिए एक और गोल गु याशा ने पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में किया था.
देखें टैन के इस शानदार गोल पर सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहाः
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.