भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होता है तो भारत में सन्नाटा पसर जाता है. बच्चे-बूढ़े और तो और लोग ऑफिस में बहाना मारकर छुट्टी लेकर मैच देखते हैं. भारत-पाक मैच के लिए फैन्स को काफी इंतजार करना पड़ता है. ज्यादातर वर्ल्ड में या फिर किसी बड़े टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें भिड़ती हैं, लेकिन अमेरिका में ऐसा एक मुकाबला हर साल फरवरी के पहले संडे को खेला जाता है. जो भारत-पाकिस्तान मैच से कम नहीं होता. यह मैच होता है रग्बी से मिलते-जुलते खेल अमेरिकन फुटबॉल का. जिसे सुपर बॉल कहते हैं. संडे को न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स और अटलांटा फाल्कन में बीच मैच खेला गया. भारत-पाकिस्तान की तरह ये मैच भी काफी रोमांचक रहा. सबको लग रहा था कि अटलांटा फाल्कन मैच जीत जाएगा, लेकिन आखिरी समय में न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स ने मैच जीत लिया. सोशल मीडिया पर इस मैच को देखते हुए लोगों ने हिलेरी और ट्रम्प के इलेक्शन से जोड़ा. जैसे शुरुआत में अटलांटा फाल्कन जीत रहा है वैसे ही इलेक्शन में भी लग रहा था कि हिलेरी अमेरिका की नई प्रेसिडेंट बनेंगी, लेकिन आखिर में हुआ उल्टा.
सबसे महंगा खेल मुकाबला -
सुपर बॉल को सबसे महंगा और अमेरिका में सबसे चर्चित खेलों में माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं सुपर बॉल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
पिछले साल सुपर बॉल मैच को अमेरिका में करीब 11 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा था. यानी हर तीन में से एक अमेरिकी ने इसका लाइव मजा लिया. वहीं 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल (इंडिया vs श्रीलंका) को 125 करोड़ आबादी वाले भारत में 13 करोड़ लोगों ने ही देखा था.