सेरेना विलियम्स, रोमानिया की पूर्व टेनिस खिलाड़ी इली नास्तेस से नाराज हैं. इली ने सेरेना के अजन्मे बच्चे पर कथित नस्लवादी टिप्पणी की थी. हालांकि सेरेना को अपने धुंआधार खेल के विपरीत एक शांत स्वभाव का इंसान माना जाता है. सेरेना के बारे में ये बात प्रचलित है कि पत्रकारों और प्रतिद्वंदियों को वो अपने प्रदर्शन से जवाब देना ज्यादा उचित समझती हैं.
लेकिन कभी-कभी कुछ लोग बर्दाश्त की रेखा को पार कर जाते हैं. जिसका जवाब दिए बगैर कोई नहीं रह पाता. हालांकि इसके बाद भी सेरेना ने अपने दिमाग को ठंडा रखा और बड़े ही प्यार से जवाब दिया. हुआ ये कि रोमानिया फेड कप टीम के साथ संवाददाता सम्मेलन में रिटायर्ड टेनिस खिलाड़ी इली नास्ताज़ ने बयान दिया, 'चलो देखते हैं कि बच्चा किस रंग का होगा? दूध के साथ चॉकलेट?' ऐसा माना जा रहा है कि इली ने ये बयान सेरेना और उनके पति के संदर्भ में ही दिया है.
हालांकि सेरेना उनके स्तर तक तो नहीं गिरी लेकिन एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी नाराजगी जरुर स्पष्ट कर दी और अपने फॉलोअरों को बता दिया कि ऐसे मानसिक रोगियों का कोई इलाज नहीं हो सकता.
सेरेना ने लिखा- 'मुझे निराश होती ये जानकर कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां इली नास्ताज़ जैसे लोग मेरे अजन्में बच्चे, मेरे और मेरे साथियों के बारे में ऐसी नस्लवादी टिप्पणी कर सकते हैं. मैंने पहले भी कहा है और एक बार कहूंगी- दुनिया बहुत बदली है लेकिन अभी इसे और बदलना है. ये सच है कि हमने कई बाधाओं को तोड़ दिया है लेकिन अभी भी बहुत सी बेड़ियां तोड़नी बाकी हैं. ये या ऐसी कोई भी बात मुझे प्यार बांटने और सकारात्मकता फैलाने से रोक नहीं सकती. मैं हमेशा...
सेरेना विलियम्स, रोमानिया की पूर्व टेनिस खिलाड़ी इली नास्तेस से नाराज हैं. इली ने सेरेना के अजन्मे बच्चे पर कथित नस्लवादी टिप्पणी की थी. हालांकि सेरेना को अपने धुंआधार खेल के विपरीत एक शांत स्वभाव का इंसान माना जाता है. सेरेना के बारे में ये बात प्रचलित है कि पत्रकारों और प्रतिद्वंदियों को वो अपने प्रदर्शन से जवाब देना ज्यादा उचित समझती हैं.
लेकिन कभी-कभी कुछ लोग बर्दाश्त की रेखा को पार कर जाते हैं. जिसका जवाब दिए बगैर कोई नहीं रह पाता. हालांकि इसके बाद भी सेरेना ने अपने दिमाग को ठंडा रखा और बड़े ही प्यार से जवाब दिया. हुआ ये कि रोमानिया फेड कप टीम के साथ संवाददाता सम्मेलन में रिटायर्ड टेनिस खिलाड़ी इली नास्ताज़ ने बयान दिया, 'चलो देखते हैं कि बच्चा किस रंग का होगा? दूध के साथ चॉकलेट?' ऐसा माना जा रहा है कि इली ने ये बयान सेरेना और उनके पति के संदर्भ में ही दिया है.
हालांकि सेरेना उनके स्तर तक तो नहीं गिरी लेकिन एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी नाराजगी जरुर स्पष्ट कर दी और अपने फॉलोअरों को बता दिया कि ऐसे मानसिक रोगियों का कोई इलाज नहीं हो सकता.
सेरेना ने लिखा- 'मुझे निराश होती ये जानकर कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां इली नास्ताज़ जैसे लोग मेरे अजन्में बच्चे, मेरे और मेरे साथियों के बारे में ऐसी नस्लवादी टिप्पणी कर सकते हैं. मैंने पहले भी कहा है और एक बार कहूंगी- दुनिया बहुत बदली है लेकिन अभी इसे और बदलना है. ये सच है कि हमने कई बाधाओं को तोड़ दिया है लेकिन अभी भी बहुत सी बेड़ियां तोड़नी बाकी हैं. ये या ऐसी कोई भी बात मुझे प्यार बांटने और सकारात्मकता फैलाने से रोक नहीं सकती. मैं हमेशा आगे बढ़ूंगी और सच के साथ खड़ी रहूंगी.'
'मैं तुम्हारी तरह डरी हुई नहीं हूं. ना ही मैं डरपोक हूं. तुम मुझसे डरते हो. तुम भले ही मुझ पर अपने शब्दों से वार कर सकते हो, तुम अपनी नफरत से मुझे मारने की भी कोशिश कर सकते हो, लेकिन फिर भी मैं हवा की तरह ऊपर उठती रहूंगी.'
'मैं आईटीएफ का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं कि वो मेरे साथ खड़े रहे. मामले की जांच में उन्हें मेरा पूरा सहयोग मिलेगा.'
टेनिस जगत में सेरेना ने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है. किसी के कुछ भी बोलने या टीका-टिपण्णी करने से उनपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन अपने आप में ये एक शर्मनाक बात है कि ऐसे महत्वपूर्ण लोग भी रंगभेद और नस्ल के आधार पर बंटे होते हैं और बांटने में भरोसा करते हैं.
ये भी पढ़ें-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.