कविता देवी के फाइट का पहला वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज किया है. इस वीडियो में कविता न्यूजीलैंड की रेसलर डकोटा काई को रिंग में लड़ती हुई नजर आ रही हैं.
सलवार-सूट पहनने वाली लड़कियों को घर वाले संस्कारी मानते हैं. तो वहीं दोस्त यार बहनजी बुलाते हैं. लेकिन अगर सलवार-सूट पहन कर कोई लड़की रेसलिंग करती दिखे तो? जी हम मजाक नहीं कर रहे. देश की पहली महिला डब्लू डब्लू रेसलर कविता देवी न्यूजीलैंड में सलवार-सूट पहनकर रिंग में उतरीं. 34 साल की कविता ने रेसलिंग के गुर दि ग्रेट खली से सीखे हैं.
कविता देवी के फाइट का पहला वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज किया है. इस वीडियो में कविता न्यूजीलैंड की रेसलर डकोटा काई को रिंग में लड़ती हुई नजर आ रही हैं. सलवार-सूट पहनकर रिंग में उतरी हरियाणे की शेरनी ने इस लेडी पहलवान की हालत खराब कर दी.
देखें कविता के मैच का वीडियो-
14 जुलाई से शुरु हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने सभी मैचों को रिकॉर्ड किया था. इन वीडियो को अब धीरे-धीरे यूट्यूब पर डाल जा रहा है. हालांकि कविता देवी पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं.
सलवार-सूट पहनने वाली लड़कियों को घर वाले संस्कारी मानते हैं. तो वहीं दोस्त यार बहनजी बुलाते हैं. लेकिन अगर सलवार-सूट पहन कर कोई लड़की रेसलिंग करती दिखे तो? जी हम मजाक नहीं कर रहे. देश की पहली महिला डब्लू डब्लू रेसलर कविता देवी न्यूजीलैंड में सलवार-सूट पहनकर रिंग में उतरीं. 34 साल की कविता ने रेसलिंग के गुर दि ग्रेट खली से सीखे हैं.
कविता देवी के फाइट का पहला वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज किया है. इस वीडियो में कविता न्यूजीलैंड की रेसलर डकोटा काई को रिंग में लड़ती हुई नजर आ रही हैं. सलवार-सूट पहनकर रिंग में उतरी हरियाणे की शेरनी ने इस लेडी पहलवान की हालत खराब कर दी.
देखें कविता के मैच का वीडियो-
14 जुलाई से शुरु हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने सभी मैचों को रिकॉर्ड किया था. इन वीडियो को अब धीरे-धीरे यूट्यूब पर डाल जा रहा है. हालांकि कविता देवी पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.