सैमसंग का महत्वकांक्षी फोन गैलेक्सी S8 भी अब विवादों में घिरता चला जा रहा है! कारण ये है कि गैलेक्सी S8 को लेकर अब लोग शिकायत करने लगे हैं. कोरियन हैराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S8 के स्क्रीन कलर में समस्या आने लगी है.
अभी गैलेक्सी S8 को लॉन्च हुए जुम्मा-जुम्मा वक्त ही कितना हुआ है कि विवादों से उसका नाता जुड़ गया. भारत में फिलहाल गैलेक्सी S8 की प्री-बुकिंग शुरू है और कोरिया में इसे कई यूजर्स खरीद चुके हैं. कोरियन हैराल्ड की रिपोर्ट और इंस्टाग्राम के मुताबिक फोन की स्क्रीन अचानक लाल हो रही है. जी हां, स्क्रीन लाल होने लगी है और यूजर्स की चिंता बढ़ने लगी है.
सबसे पहले सैमसंग की तरफ से स्टेटमेंट आया था कि ये नई इन्फिनिटी डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन की वजह से हो रहा है और ऑटो स्क्रीन कलर फीचर के कारण लाल कलर ज्यादा दिख रहा है. लेकिन कुछ यूजर्स का दावा है कि लाल कलर की सेटिंग बिलकुल कम करने के बाद भी ये ठीक नहीं हो पा रहा है. अब सैमसंग इसे ठीक करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देगी.
अब ये है नॉर्मल गैलेक्सी S8 और लाल हुए गैलेक्सी S8 की फोटो. खुद ही देखकर पता लगाया जा सकता है कि स्क्रीन कलर में समस्या क्या है.
इसे देखकर यकीनन हो सकता है यूजर्स को गैलेक्सी नोट 7 का ख्याल आया हो. पहले गैलेक्सी नोट 7 की समस्या को भी सॉफ्टवेयर से अपडेट करने का बोला गया था, लेकिन हुआ क्या इसके बारे में सबको पता है. आखिरकार कंपनी को नोट 7 वापस लेना पड़ा. नोट 7 को दोबारा लॉन्च करने का आइडिया भी बेकार रहा और फ्लाइट तक में गैलेक्सी नोट 7 बैन हो गया.