भारत में फोन मार्केट भी कुछ अजीब हो गया है. एक के बाद एक कंपनियां सस्ते से सस्ता फोन लॉन्च कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पाने की तलाश में हैं. इसी कड़ी में आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर डिटल (Detel) इंडिया ने 299 रुपए का Detel D1 फोन मार्केट में उतार दिया है. इस फोन की खासियत ये है कि इसकी कीमत जीएसटी सहित है यानि बिना 12% जीएसटी के ये 266 रुपए का है और जीएसटी लगने के बाद 299 रुपए. यानि इसके अलावा और कोई पैसा आपको नहीं चुकानी पड़ेगी.
क्या है फीचर्स?
इस फोन में 1.44 इंच की स्क्रीन है. ये स्क्रीन आपको पुरानी ब्लैकएंड व्हाइट स्क्रीन की याद दिलाएगी. इसके अलावा, 650 mAH पावर की बैटरी लाइफ है. ये एक सिंगल सिम फोन है और इसमें टॉर्च लाइट भी है. इसमें फोनबुक, एफएम रेडियो और स्पीकर के साथ जनरल और वाइब्रेशन मोड है.
क्या ये सच है?
एनडीटीवी के टेक गुरू राजीव मखनी ने इस फोन को रिव्यू किया है और इस कंपनी के मालिकों से भी बात करी है. उनका दावा है कि ये फोन सही है और इस फोन की बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी. फिलहाल अगर आपको इस फोन के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको डिटल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर ही पहला प्रोडक्ट डिटल डी1 दिखेगा. इसे यहीं से खरीदा जा सकता है.
अब मुद्दे की बात.. हमने इस फोन को खरीदने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. फिलहाल इस फोन की या डिटल वेबसाइट पर मौजूद किसी भी फोन को खरीदने के लिए हम डिलिवरी एड्रेस देने में नाकाम रहे. चार अलग-अलग शहरों का पिन कोड डालकर देखा. नोएडा, दिल्ली, भोपाल और बैतुल. नतीजा ये निकला की छोटे से लेकर बड़े शहर तक किसी में भी डिलिवरी नहीं हो रही है.