अगर आप एप्पल आईफोन या एंड्रॉयड फोन या फिर टीवी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको डरने की जरूरत है. विकीलीक्स ने ऐसा खुलासा किया है जो सोचने पर मजबूर कर देगा. विकीलीक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसी 'सीआईए' पलभर में इन डिवाइसेज को हैक कर सकती है. सीआईए पर विकीलीक्स की यह रिपोर्ट हजारों पेज की है और इसमें सीआईए की हैकिंग टेक्निक्स के बारे में बताया गया है. ये ऐसी टेक्निक्स हैं जो पिछले कई वर्षों से सीआईए प्रयोग कर रही है. आइए जानते हैं कैसे होता है यूज...
CIA सुन सकती है आपकी निजी बातें
विकीलीक्स ने दावा किया है कि अमेरिकी जांच एजेंसी CIA लोगों के स्मार्टफोन और सैमसंग स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल जासूसी करने के लिए करता है. विकीलीक्स के अनुसार सीआईए ब्रिटेन के इंटेलिजेंस ऑफिशियल के साथ मिलकर टीवी का माइक्रोफोन चालू कर देते हैं ताकि वह लोगों की बातें सुन सकें. ता दें कि सैमसंग के स्मार्टटीवी में माइक्रोफोन की सुविधा होती है, ताकि यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए इसे कंट्रोल कर पाएं. यह कमांड तभी दी जा सकती है जब टीवी चल रहा हो, बंद टीवी पर यह काम नहीं करता.
हालांकि विकीलीक्स ने दावा किया है कि इसे मिले दस्तावेजों से पता लगा है कि Weeping Angel नाम के एक टीवी प्रोग्राम के जरिए टीवी दिखाई देगा कि बंद है लेकिन वास्तव में यह आपकी बातें सुन रहा होगा. विकीलीक्स ने कहा कि टीवी की ऑडियो सैमसंग के आधिकारिक सर्वर में जाने की जगह यह सीआईए के सर्वर में जाती है. कई मामलों में यह ऑडिया सिर्फ एक टीवी कमांड नहीं होती, बल्कि रोजमर्रा की बातें भी होती हैं.