भारत में कार कंपनियां लगातार बेहतर माइलेज वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. एक तरफ डीजल है तो दूसरी तरफ पेट्रोल. हां कुछ हाइब्रिड कार भी हैं जिनका मार्केट अभी है नहीं भारत में ज्यादा. पर अगर आम ग्राहक को कार लेनी हो तो किस कार पर भरोसा किया जाए?
ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की लिस्ट के हिसाब से तो ऑडी सबसे बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंट कार है. हालांकि, ARAI के सर्टिफाइड माइलेज और असली माइलेज में फर्क होता है, लेकिन फिर भी इससे काफी हद तक आइडिया तो मिल ही जाता है. ऑडी तो ठीक लेकिन अगर बजट फ्रेंडली कार की बात करें तो? चलिए देखते हैं कुछ बेहतर माइलेज देने वाली कार.
टिप: अगर आपको ज्यादा कार चलानी है और अक्सर शहर से बाहर कार से ही ट्रैवल करते हैं तो डीजल कार आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगी. डीजल कार का माइलेज ज्यादा होता है और इंजन भी पेट्रोल से ज्यादा पावरफुल होता है, लेकिन अगर आप शहर में ही कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए पेट्रोल कार सबसे बेस्ट साबित होगी.
1. Renault KWID
कीमत- 2.65-4.6 लाख के बीच
माइलेज- 24.0 किलोमीटर
इंजन- 999cc
वेरिएंट- इस कार के 12 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.65 लाख से शुरू होती है.
2. Datsun Redi GO
कीमत- 2.39 - 3.58 लाख के बीच
माइलेज- 25.2 किलोमीटर
इंजन- 799cc
वेरिएंट- इस कार के 6 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.39 लाख से शुरू होती है.
3. Maruti Alto 800
कीमत- 2.46 - 3.73 लाख के बीच
माइलेज- 23.4 किलोमीटर
इंजन-...
भारत में कार कंपनियां लगातार बेहतर माइलेज वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. एक तरफ डीजल है तो दूसरी तरफ पेट्रोल. हां कुछ हाइब्रिड कार भी हैं जिनका मार्केट अभी है नहीं भारत में ज्यादा. पर अगर आम ग्राहक को कार लेनी हो तो किस कार पर भरोसा किया जाए?
ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की लिस्ट के हिसाब से तो ऑडी सबसे बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंट कार है. हालांकि, ARAI के सर्टिफाइड माइलेज और असली माइलेज में फर्क होता है, लेकिन फिर भी इससे काफी हद तक आइडिया तो मिल ही जाता है. ऑडी तो ठीक लेकिन अगर बजट फ्रेंडली कार की बात करें तो? चलिए देखते हैं कुछ बेहतर माइलेज देने वाली कार.
टिप: अगर आपको ज्यादा कार चलानी है और अक्सर शहर से बाहर कार से ही ट्रैवल करते हैं तो डीजल कार आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगी. डीजल कार का माइलेज ज्यादा होता है और इंजन भी पेट्रोल से ज्यादा पावरफुल होता है, लेकिन अगर आप शहर में ही कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए पेट्रोल कार सबसे बेस्ट साबित होगी.
1. Renault KWID
कीमत- 2.65-4.6 लाख के बीच
माइलेज- 24.0 किलोमीटर
इंजन- 999cc
वेरिएंट- इस कार के 12 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.65 लाख से शुरू होती है.
2. Datsun Redi GO
कीमत- 2.39 - 3.58 लाख के बीच
माइलेज- 25.2 किलोमीटर
इंजन- 799cc
वेरिएंट- इस कार के 6 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.39 लाख से शुरू होती है.
3. Maruti Alto 800
कीमत- 2.46 - 3.73 लाख के बीच
माइलेज- 23.4 किलोमीटर
इंजन- 796cc
वेरिएंट- इस कार के 10 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 2.46 लाख से शुरू होती है.
4. Maruti Alto K10
कीमत- 3.27 - 4.12 लाख के बीच
माइलेज- 24.1 किलोमीटर
इंजन- 998cc
वेरिएंट- इस कार के 10 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 3.27 लाख से शुरू होती है.
5. Tata Tiago
कीमत- 3.26 - 5.79 लाख के बीच
माइलेज- 27.3 किलोमीटर (डीजल वेरिएंट, 23.84 पेट्रोल वेरिएंट)
इंजन- 1047cc
वेरिएंट- इस कार के 19 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 3.26 लाख से शुरू होती है.
डीजल कार-
6. Maruti Ciaz VDI SHVS
कीमत- 8.27 लाख
माइलेज- 28.9 किलोमीटर
इंजन- 1248cc
वेरिएंट- ये गाड़ी पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
7. Maruti Celerio
कीमत- 4.04 - 5.9 लाख के बीच
माइलेज- 27.6 किलोमीटर
इंजन- 793cc, दो सिलेंडर वाला डीजल इंजन
वेरिएंट- डीजल और पेट्रोल मिलाकर इस गाड़ी के कुल 19 वेरिएंट हैं.
8. Maruti Baleno
कीमत- 5.28 - 8.69 लाख के बीच
माइलेज- 22.59 किलोमीटर (27.39 किलोमीटर हाईवे पर)
इंजन- 998 cc
वेरिएंट- डीजल और पेट्रोल मिलाकर इस गाड़ी के कुल 10 वेरिएंट हैं.
9. Honda Jazz
कीमत- 5.89 - 9.18 लाख के बीच
माइलेज- 27.59
इंजन- 1498 cc
वेरिएंट- डीजल और पेट्रोल मिलाकर इस गाड़ी के कुल 12 वेरिएंट हैं.
10. Maruti Ignis
कीमत- 4.59 - 7.8 लाख के बीच
माइलेज- 26.8
इंजन- 1248 cc
वेरिएंट- डीजल और पेट्रोल मिलाकर इस गाड़ी के कुल 11 वेरिएंट हैं.
ये भी पढ़ें -
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.