पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और अपना बढ़ता हुआ बजट सभी को परेशान करता है. मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो ये दावा करते हैं कि इससे माइलेज बढ़ जाएगा, लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? चलिए देखते हैं.
1. फ्यूल सेविंग टैबलेट्स...
अगर आपने पहले इसका नाम नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं कि ये एक तरह की टैबलेट होती है जिसके बारे में ये कहा जाता है कि इसे पेट्रोल टैंक में डालने से इंजन की सफाई होती है और एक तरह के कैमिकल से बनी है. भारत में भी कम से कम 3 ऐसे ब्रांड हैं जो फ्यूल सेविंग टैबलेट्स बेचते हैं. ये ऑनलाइन मिलने के साथ-साथ आपको कार एक्सेसरीज की शॉप पर भी मिल जाएंगी. प्रोडक्ट तो बहुत चमत्कारी दिखता है. ये दावा भी करता है कि इससे आपकी कार का माइलेज 15 से 27% तक बढ़ जाएगा.
क्या ये काम करते हैं? इसका जवाब है नहीं. popularmechanics.com जैसी बड़ी साइट ने भी इन टैबलेट्स को टेस्ट किया है. इसके अलावा, की फॉरेन कार मैगजीन ने इन्हें टेस्ट किया. इससे कोई फ्यूल पावर बढ़ती नहीं है. बल्कि हो सकता है इसे डालने से आपके फ्यूल टैंक में कोई समस्या आ जाए.
2. एवरेज माइलेज बूस्टर किट...
ये स्नैपडील से लेकर किसी भी बड़ी कार एक्सेसरीज शॉप पर मिल जाएगा. इसे बाइक या स्कूटर पर आसानी से फिट किया जा सकता है (कम से कम ऐसा दावा तो किया जा रहा है). इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी खरीदा जा सकता है. इन प्रोडक्ट्स की कीमत भी काफी कम होती है. अब खुद ही सोचिए कि क्या ऐसा प्रोडक्ट जो इतना किफायती हो और 30% तक आपके फ्यूल की बचत कर सके क्या उसे कंपनियां खुद नहीं लगातीं? इस माइलेज बूस्टर किट को लगाने के चक्कर में अपना इंजन मत खोलिए.