काटजू फिर बोले- भगत सिंह हीरो, गांधी ब्रिटिश एजेंट
जस्टिस मार्कंडेय काटजू महात्मा गांधी को ब्रिटिश एजेंट बताते रहे हैं. अपने ताजा हमले में उन्होंने एक बार फिर भगत सिंह को असली हीरो और गांधी जी को ब्रिटिश एजेंट बताया है.
-
Total Shares
जस्टिस मार्कंडेय काटजू महात्मा गांधी को ब्रिटिश एजेंट बताते रहे हैं. अपने ताजा हमले में उन्होंने एक बार फिर भगत सिंह को असली हीरो और गांधी जी को ब्रिटिश एजेंट बताया है. यह उनका कोई पहला विवादास्पद बयान नही हैं. इससे पहले वे कभी बीफ को लेकर तीखा बयान देते हैं तो कभी देश के हिंदू और मुसलमानों को निशाने पर लेकर 90 फीसदी भारतीयों को मूर्ख बताते हैं. मीडिया वालों के बारे में भी उनकी राय किसी से छिपी नहीं है.
इस बार उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर शहीद भगत सिंह को अपना असली हीरो बताया है. किस्सा यहीं खत्म हो जाता तो बात कुछ नहीं थी लेकिन उन्होंने अपनी इसी पोस्ट में महात्मा गांधी को ब्रिटिश एजेंट बताया है. साथ ही उन्होंने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें शहीद भगत सिंह को महान बताते हुए फैसलाबाद (पाकिस्तान) में उनकी याद में मेमोरियल बनाए जाने की बात की जा रही है. देखिए काटजू की वो फेसबुक पोस्ट और वीडियो-
आपकी राय