भारत की नाकामी और विल स्मिथ के थप्पड़ के अलावा क्या हुआ? 2022 Oscar विनर्स की पूरी लिस्ट!
Oscar 2022 विल स्मिथ के एक तमाचे की वजह से सुर्ख़ियों में आ चुका है. किंग रिचर्ड के लिए स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और उनकी चर्चा दूसरी वजह से हो रही है. भारत इस बार भी खाली हाथ रहा. आइए Oscar 2022 की पूरी लिस्ट का जायजा लेते हैं.
-
Total Shares
94वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर 2022 की घोषणा हो चुकी है. आप तक ऑस्कर की कौन सी खबर पहुंची? विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा या फिर भारत एक बार फिर मायूस है. विल स्मिथ की खबर जरूर पहुंची होगी जो ऑस्कर जीतने की वजह से नहीं बल्कि दूसरे कारणों से चर्चा में हैं. अवॉर्ड सेरेमनी में उनकी पत्नी के गंजेपन का क्रिस ने मजाक उड़ाया. स्मिथ बर्दाश्त नहीं कर पाए और जोरदार 'तमाचा' जड़ दिया. स्मिथ की हराकत पर हैरानी जताई जा सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि क्रिस रॉक के साथ सरेआम बदसलूकी करने की वजह से विल स्मिथ का ऑस्कर छीना जा सकता है. आशंकाएं कितनी सच हैं यह देखने वाली बात होगी.
उधर, देश एक बार फिर ऑस्कर से निराश लौटा है. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में 'राइटिंग विद फायर' थी मगर जीतते-जीतते रह गई. हमें 'समर ऑफ़ सोल' ने पछाड़ दिया. राइटिंग विद फायर एक बेमिसाल कहानी है. बुंदेलखंड के इलाकों में 'ख़बर लहरिया' के काम पर आधारित है जिसकी ताकत हाशिए के समाज की सामान्य महिलाएं हैं. खबर लहरिया समाचार सेवा है जिसे महिलाएं चलाती हैं. ऐसी महिलाएं जो दलित, आदिवासी या फिर मुस्लिम समुदाय से आती हैं. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में राइटिंग विद फायर को जब नॉमिनेशन मिला था तो लगा था कि शायद यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में कामयाब हो पर ऐसा संभव नहीं हो सका.
स्मिथ के तमाचे की गूंज दुनियाभर में है.
ऑस्कर 2022 में स्मिथ के तमाचे और देश की नाकामी के अलावा और क्या रहा आइए जानते हैं.
#बेस्ट पिक्चर : CODA
#बेस्ट डिरेक्टर : जेन कैंपियन, द पॉवर ऑफ़ दी डॉग के लिए.
#बेस्ट एक्टर : विल स्मिथ, किंग रिचर्ड के लिए.
Best Actor in a Leading Role goes to Will Smith for his incredible performance in 'King Richard' Congratulations! #Oscars pic.twitter.com/y0UTX48214
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
#बेस्ट एक्ट्रेस : जेसिका चैस्टेन, दी आइज ऑफ़ टेमी फेय के लिए.
#बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : ट्रॉय कोत्सुर, CODA के लिए.
#बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : एरियाना देबोस, वेस्ट साइड स्टोरी के लिए.
#ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: बेलफास्ट.
#अडाप्टेड स्क्रीनप्ले: CODA
#एनिमेटेड फीचर : एनकेंटो
#प्रोडक्शन डिजाइन : ड्यून
#कॉस्ट्यूम डिजाइन: क्रूएला
#सिनेमेटोग्राफी: ड्यून
Congratulations to this year's winners! Here's the full list: https://t.co/d45NWXsvvp
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
#एडिटिंग : ड्यून
#मेकअप और हेयरस्टाइलिंग : दी आइज ऑफ़ टेमी फेय
#साउंड: ड्यून
#विजअल इफेक्ट्स : ड्यून
#स्कोर: ड्यून
#सॉंग : नो टाइम टू डाय #डॉकुमेंट्री फीचर : समर ऑफ़ सोल
Best Documentary Feature goes to 'Summer of Soul (...Or, When the Revolution Could Not Be Televised).' Congratulations #Oscars pic.twitter.com/4RRClS7VVZ
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
#इंटरनेशनल फीचर : ड्राइव माई कार (जापान)
#एनिमेटेड शॉर्ट : दी विंडशील्ड वाइपर
#डॉकुमेंट्री शॉर्ट : द क्वीन ऑफ़ बास्केटबाल
#लाइव-एक्शन शॉर्ट: द लॉन्ग गुडबाय
आपकी राय