Bunty Aur Babli 2 बॉक्स ऑफिस पर जिन वजहों से बर्बाद हुई, क्या सलमान-जॉन संग भी वैसा ही होगा?
Bunty Aur Babli 2 को कई वजहों से बॉक्स ऑफिस पर नुकसान पहुंचा है. अब अगले हफ्ते शायद वही वजहें John Abraham, Salman Khan और Ayush Sharma की फिल्मों के लिए भारी पड़ें. बॉलीवुड के लिए लक्षण ठीक नहीं.
-
Total Shares
अब मान लेना चाहिए कि यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 बॉक्स ऑफिस पर बर्बाद हो चुकी है. पहले दिन फिल्म का जो कलेक्शन निकलकर सामने आया है, वह बर्बादी पर मुहर ही है. बंटी और बबली 2 के सामने जिस तरह चुनौतियां खड़ी थीं, लगभग वही समस्याएं जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 और आयुष शर्मा-सलमान खान की अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के सामने भी होंगी. ये बात दूसरी है कि इन फिल्मों के पास लाइफलाइन भी है जो सैफ अली खान-रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और सरवरी वाघ की फिल्म के साथ नहीं थी.
चौतरफा संकट में फंसी बंटी और बबली 2 की बोहनी कुछ इस तरह बिगड़ी है कि अब कोई चमत्कार ही फिल्म को संभाल सकता है. तीसरे हफ्ते में जा चुकी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के सामने बंटी और बबली 2 की एडवांस बुकिंग पर असर पड़ा. फिल्म बहुत मुश्किल से पहले दिन ढाई करोड़ निकाल पाई. दिक्कतें पहले से ही थीं उसपर रिलीज के बाद आई समीक्षाओं में पहले पार्ट से फिल्म की तुलना और उसका औसत साबित होने का खामियाजा भी उठाना पड़ा. बंटी और बबली 2 की राह थियेटर में अक्षय कुमार ने रोक ली. कार्तिक आर्यन की "धमाका" से हिंदी दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर घरबैठे ताजे मनोरंजन का विकल्प भी मिल गया.
बाकी जो बचा था वो सीबीएसई बोर्ड की टर्म एक परीक्षाओं और भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी 20 मैचों की क्रिकेट सीरीज की भेंट चढ़ता दिख रहा है. फिल्म ऐसे वक्त में आई है जब लोगों के सामने कई इवेंट और विकल्प हैं. रविवार को भी क्रिकेट का बड़ा मैच है. अब तक टीम इंडिया ने तूफानी खेल दिखाया है. सूर्यवंशी अभी भी वर्ड माउथ और एंटरटेनिंग कंटेंट की वजह से बढ़िया कर रही है. आशंका है कि बंटी और बबली 2 के मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पूरे हफ्ते निराश करे.
बॉक्स ऑफिस पर बंटी और बबली 2 के बॉस जॉन अब्राहम-सलमान खान की फ़िल्में कसौटी पर हैं.
क्या सत्यमेव जयते-अंतिम के लिए भी लक्षण खतरनाक हैं?
काफी हद तक खतरनाक माने जा सकते हैं. जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2, 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. सलमान खान आयुष शर्मा की अंतिम 26 नवंबर को है. दोनों फिल्मों में क्लैश है और स्क्रीन बंटवारे को लेकर खींचतान साफ़ नजर आ रही है. अगले हफ्ते भी बहुत हद तक थियेटर में सूर्यवंशी मजबूत बनी रहे. बंटी और बबली 2 के पास कुछ ना कुछ स्क्रीन्स तो रहेंगे ही. साफ़ दिख रहा है कि थियेटर में स्क्रीन्स पर चार फिल्मों का लोड है. भले ही किसी फिल्म का स्क्रीन काउंट कम या ज्यादा हो लेकिन स्क्रीन बंटवारे में फ़िल्में आपस में भिड़ेंगी और निश्चित ही नुकसान पहुंचाएगी. ऊपर से कार्तिक की धमाका को लेकर पहले दिन से ही जिस तरह का वर्ड ऑफ़ माउथ बना है उसका भी असर जॉन अब्राहम और सलमान खान की फिल्म पर दिख सकता है. कुल मिलाकर जॉन-सलमान की फिल्मों को एक साथ 6 मोर्चों पर भिड़ना होगा.
1) सत्यमेव जयते 2 और अंतिम की आपस में मारामारी 2) बॉक्स ऑफिस पर एक्शन एंटरटेनर सूर्यवंशी की मुश्किल चुनौती 3) बंटी और बबली 2 का भी सिनेमाघरों में मौजूदा रहना 4) कार्तिक की धमाका की वजह से सिनेमाघरों को ओटीटी से मिली चुनौती 5) सीबीएसई बोर्ड की टर्म एक परीक्षाएं 6) थोड़ा बहुत क्रिकेट टेस्ट सीरीज
जॉन-सलमान के लिए सभी छह चुनौतियां आसान नहीं हैं. इनसे होकर बॉक्स ऑफिस का रास्ता बर्बादी की ओर ही गुजरेगा. अच्छी बात यह है कि उनकी फिल्मों की रिलीज तक टी 20 सीरीज ख़त्म हो जाएगी. हालांकि टेस्ट मैच शुरू हो जाएंगे पर इनका उतना असर ना पड़े. सत्यमेव जयते 2 और अंतिम जिस तरह की फ़िल्में हैं उनके लिए मौजूदा हालात में सिंगल स्क्रीन लाइफलाइन साबित हो सकते हैं. दोनों फिल्मों के निर्माता बेहतर शोकेसिंग की कोशिशों में जुटे हैं. मगर सवाल यही है कि आखिर आगे कौन होगा और बाजी किसके हाथ में होगी? ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यहां जॉन अब्राहम की फिल्म बाजी मारती नजर आ रही है. और यह सब क्लैश के बाद सत्यमेव जयते के निर्माताओं की रणनीतियों की वजह से है.
ज्यादातर थियेटर एग्जिबिटर्स सलमान नहीं जॉन अब्राहम के पक्ष में
दरअसल, पहले सत्यवेम जयते 2, 26 नवंबर को ही आ रही थी. मगर जैसे ही सलमान ने इसी तारीख पर अंतिम की घोषणा की, सत्यमेव जयते की रिलीज तारीख 25 नवंबर यानी एक दिन पहले कर दी गई. निर्माता यहीं नहीं रुके. उन्होंने थियेटर एग्जिबिटर्स को फिल्म के हिस्से दिखाए और बताया कि कैसे यह उनकी ऑडियंस के लिए बेहतर फिल्म है. कुछ रिपोर्ट्स में सामने भी आ रहा है कि थियेटर एग्जिबिटर्स खासकर सिंगल स्क्रीन के- अंतिम पर जॉन अब्राहम की सत्यमेव को तरजीह दे रहे हैं. सलमान अंतिम के वितरकों के साथ अभी भी कोशिशों में हैं कि किसी भी तरह से जॉन अब्राहम की फिल्म से आगे निकला जाए. कैसे यह साफ होना बाकी है. हालांकि सलमान में इतना दम है कि वो भीड़ का रास्ता सिनेमाघरों तक खींच लाएं.
स्क्रीन काउंट में चाहे जो भी हो, लेकिन मौजूदा हालात का स्पष्ट संकेत सिर्फ एक है. बॉक्स ऑफिस पर बर्बादी की सुनामी. बंटी और बबली 2 का जो हाल हुआ उसका नया शिकार सत्यमेव जयते 2 और अंतिम में कोई भी हो सकता है. हम तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि परिस्थितियों का बुरा असर ना पड़े और दोनों फ़िल्में कामयाब हों. कोरोना महामारी में बंदी की बुरी मार झेलने वाले निर्माताओं को नुकसान ना उठाना पड़े.
आपकी राय