Twitter के बाद एक और सोशल मीडिया वेबसाइट बन गई अमिताभ बच्चन की दुश्मन
अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पोस्ट को Tumblr ने पब्लिश करने से मना कर दिया है, जिससे बिग-बी खफा नजर आ रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने अपने फैन्स से की है और कहा है कि वह तय करें कि ब्लॉग में क्या गलत लिखा है.
-
Total Shares
यूं लग रहा है जैसे अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया साइट्स के साथ 36 का आंकड़ा है. कुछ समय पहले ही बिग-बी ट्विटर से भिड़ते नजर आते थे और अब वही आलम Tumblr के साथ भी देखने को मिल रहा है. अमिताभ बच्चन ने Tumblr पर एक ब्लॉग पोस्ट किया था, लेकिन Tumblr ने उन्हें ब्लॉग पोस्ट करने से ये कहते हुए मना कर दिया कि उनके ब्लॉग में कुछ आपत्तिजनक है. इस बात से अमिताभ बच्चन इतने खफा हो गए कि उसकी शिकायत ट्विटर पर अपने फैंस से करने लगे. जी हां, वही ट्विटर, जिसे कुछ समय पहले वह छोड़ने तक की धमकी दे चुके थे.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'T 3057 - हाहाहाहाहा ! Tumblr, जहां मेरे ब्लॉग जाते हैं, उसने मेरा ब्लॉग पोस्ट करने से मना कर दिया है, ये कहते हुए कि इसमें कुछ आपत्तिजनक कंटेंट है..!! एक बार इसे पढ़िए और मुझे बताइए कि इसमें क्या आपत्तिजनक है... Tumblr पर बिना रुके लिखते हुए मुझे 3057 दिन पूरे हो चुके हैं...!! तुमसे (Tumblr से) दूर जाने का समय आ गया है.' पहले ट्विटर अमिताभ बच्चन का दुश्मन बना था और अब Tumblr भी अमिताभ बच्चन के लिए दुश्मन जैसा बन गया है.
T 3057 - hahahahahahahah ! Tumblr where my Blog goes has prevented my Blog of the DAY from being posted, (cont) https://t.co/h2HXywoSes
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2019
क्या लिखा है ब्लॉग में?
ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले अपनी आने वाली फिल्म झुंड के क्रू के बारे में बात की और फिर लिखा है कि यहां से वह सीधे काम पर जाएंगे, ताकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपनी प्रतिबद्धता को निभा सकें. इसके बाद उन्होंने एक गुरुद्वारा (सुखमणि गुरुद्वारा) जाने के प्लान के बारे में बताया है. उन्होंने ये भी लिखा है कि उनकी चचेरी बहन ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर एक 'अर्दास' का भी आयोजन किया है.
Tumblr ने ब्लॉग पब्लिश करने से ये कहते हुए मना किया है कि उसमें कुछ आपत्तिजनक है.
पिछले साल ट्विटर से हुआ था पंगा
ये बात पिछले साल फरवरी की है, जब ट्विटर पर अमिताभ बच्चन गुस्सा हो गए थे. गुस्सा इस बात का था कि उनके करीब 2 लाख फॉलोअर कम कर दिए गए थे. अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर छोड़ने की धमकी तक दे डाली थी. उन्होंने लिखा था- 'अरे Twitter भाई साहेब, या बहनजी (पता नहीं ना इनका gender क्या है, इस लिए दोनों को संबोधित किया), हम कुछ छाप रहे हैं, और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं! अमाँ, 200,000 follower एक ही दिन में काट दिया आपने... अब इसे तो मत काटो यार !! अब इतना भी ज़ुल्म न करो.'
T 2623 - अरे Twitter भाई साहेब , या बहनजी ( पता नहीं ना इनका gender क्या है , इस लिए दोनों को संभोधित किया ), हम कुछ छाप रहे हैं , और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं ! अमाँ , 200,000 follower एक ही दिन में काट दिया आपने .. अब इसे तो मत काटो यार !! अब इतना भी ज़ुल्म न करो ???? pic.twitter.com/D1F4xYiUyq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 22, 2018
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था- 'ट्विटर, आपने मेरे फॉलोअर्स घटाए हैं? यह मजाक लग रहा है. अब समय हो गया है विदा लेने का. अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद. इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां हैं और कहीं ज्यादा रोचक हैं.'
T 2599 - TWITTER ..!!!?? you reduced my number of followers .. !!??HAHAHAHAHAHAHA .. !! thats a joke .. time to get off from you .. thank you for the ride .. ???????????? .. there are many 'other' fish in the sea - and a lot more exciting !! pic.twitter.com/85c15pDif4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2018
कुछ समय बाद भी जब उनके फॉलोअर नहीं बढ़े तो उन्होंने ट्विटर से सवाल पूछते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- 'अरे यार ट्विटर जी... यार अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो... कब से इतना कुछ डाल रहे हैं... कुछ और करना हो नंबर बढ़ाने के लिए तो बोलो...'
'अरे यार ट्विटर जी... यार अब तो हमारे नंबर बढ़ा दो...'
अमिताभ बच्चन ने जिस तरह पिछले साल ट्विटर को छोड़ने की धमकी दी थी, इस बार वैसी ही धमकी Tumblr को भी दी है. ये धमकी अमिताभ बच्चन ने उस ट्विटर पर दी है, जिसे उन्होंने आज तक नहीं छोड़ा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि Tumblr को वो ट्विटर की तरह कब छोडते हैं. यानी अमिताभ बच्चन कल भी Tumblr पर थे और कल भी रहेंगे, सिर्फ एक पोस्ट में किसी कंफ्यूजन की वजह से उसे Tumblr पब्लिश नहीं करने दे रहा है. जिस तरह ट्विटर से उनका गुस्सा शांत हो चुका है, वैसे ही कुछ दिनों में Tumblr से भी वह खफा नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
URI: The Surgical Strike फिल्म देखने वालों का खून खौला
Accidental Prime Minister: पहली फ़िल्म जिसकी आलोचना में छुपी है कामयाबी
फिल्म इंडस्ट्री में मुन्ना भाई का सर्किट एक ही है उसे बदलना नहीं चाहिए
आपकी राय