New

होम -> सिनेमा

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 02 दिसम्बर, 2021 08:37 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

दिसंबर में बॉलीवुड को हीरो के रूप में एक और स्टार पुत्र मिलने जा रहा है. यह स्टारपुत्र 90 के दशक में एक्शन हीरो के रूप में मशहूर रहे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं. सुनील शेट्टी की बेटी आथिया पहले ही हीरोइन के रूप में लॉन्च हो चुकी हैं. अब अहान एक्शन रोमांटिक ड्रामा तड़प के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं. तड़प साउथ की RX 100 की रीमेक है. इसे 3 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है. अहान की लॉन्चिंग पर सबकी नजरें हैं.

अभिनेता के रूप में अहान का करियर कितना आगे जाएगा यह देखने की बात है मगर उससे पहले उन अभिनेताओं के बेटों की डेब्यू फिल्मों और करियर का हाल जानें जिन्हें एक्टर के रूप में लॉन्च किया गया था.

ahan-shetty_650_120221041125.jpgतड़प में अहान शेट्टी.

1) कुमार गौरव

कुमार गौरव बॉलीवुड में जुबली कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता राजेन्द्र कुमार के बेटे हैं. राहुल रवैल के निर्देशन में कुमार गौरव की लॉन्चिंग आज भी यादगार मानी जाती है. कुमार गौरव और विजेयता पंडित की जोड़ी को लेकर लव स्टोरी साल 1981 में बनी थी. यह टीन एज रोमांटिक ड्रामा थी. फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बॉलीवुड की म्यूजिकल ड्रामा में लव स्टोरी एक लाजवाब फिल्म है. हालांकि अभिनेता के रूप में कुमार गौरव का करियर बुरी तरह से नाकाम रहा. संजय दत्त के साथ नाम उनकी एक और बड़ी हिट फिल्म थी.

2) संजय दत्त

सुनील दत्त और नर्गिस बॉलीवुड की सबसे बड़े सितारों में शुमार थे. सुनील दत्त ने बेटे संजय दत्त को ,लेकर साल 1981 में रॉकी बनाई थी. फिल्म का निर्देशन खुद सुनील दत्त ने किया था. संजय के अपोजिट टीना मुनीम थी. रॉकी में संजय दत्त के अपोजिट होने की वजह से वे उस वक्त बॉलीवुड की सेंसेशनल अभिनेत्रियों में शुमार हो गई थीं. रॉकी रोमांटिक एक्शन ड्रामा थी और अपने जमाने में सुपरहिट साबित हुई थी. संजय दत्त का करियर अभिनेता के रूप में कामयाब रहा और वे एक्टिंग फ्रंट पर आज भी सक्रिय हैं.

3) सनी देओल

बॉलीवुड में हीमैन के रूप में मशहूर धर्मेंद्र की अगली पीढ़ी में हीरो के तौर पर एंट्री मारने वाले उनके सबसे बड़े बेटे सनी देओल थे. राहुल रवैल के निर्देशन में सनी देओल और उनके अपोजिट अमृता सिंह को लेकर बेताब बनी थी. साल 1983 में आई यह रोमांटिक ड्रामा थी. फिल्म की कहानी जावेद अख्तर ने लिखी थी. धर्मेंद्र के बेटे को परदे पर देखने के लिए दर्शक बेकरार थे. यह फिल्म अपने जमाने की बड़ी हिट में शुमार हुई थी. फिल्म के गाने खूब हिट हुए थे. जब हम जवां होंगे तो आज भी चाव से सुना जाता है. सनी देओल बॉलीवुड के कामयाब अभिनेताओं में गिने जाते हैं और आज भी एक्टर के रूप में एक्टिव हैं.

4) बोबी देओल

धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल राजकुमार संतोषी के निर्देशन में लॉन्च हुए थे. फिल्म थी रोमांटिक ड्रामा बरसात. बॉबी देओल के अपोजिट ट्विंकल खन्ना थी. साल 1995 में आई फिल्म के गाने तो खूब हिट हुए मगर बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई. हालांकि बाद में बॉबी देओल  के खाते कुछ हिट फ़िल्में आईं. इस बीच उनके करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब उनकी फ़िल्में एक पर एक नाकाम रहीं. वो लंबे वक्त तक गायब भी दिखे. मगर सपोर्टिंग एक्टर के रूप में आजकल वे सक्रिय नजर आ रहे हैं.

5) पुरु राजकुमार

पुरु राजकुमार - बेहतरीन अदाकारी और संवादों के लिए मशहूर राजकुमार के बेटे हैं. प्रकाश मेहरा के निर्देशन में पुरु को लेकर बाल ब्रह्मचारी बनी थी. यह फिल्म साल 1996 में आई थी. पुरु राजकुमार के अपोजिट करिश्मा कपूर थीं. राजकुमार के बेटे की फिल्म होने की वजह से बाल ब्रह्मचारी पर बातें तो खूब हुई मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं दिखाया जितनी उम्मीद थी. यह फिल्म औसत थी. पुरु का करियर भी एक्टर के रूप में बहुत सफल नहीं रहा. वे बाद में कुछ सहायक भूमिकाओं में नजर आए और अब लगभग गायब ही हैं.

6) फरदीन खान

निर्माता निर्देशक फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान के लिए साल 1998 में एक फिल्म बनाई थी प्रेम अगन. यह रोमांटिक ड्रामा थी. फरदीन के अपोजिट मेघना कोठारी थीं. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. हालांकि बाद में फरदीन ने कुछ फ़िल्में कीं और एक हद तक कामयाब भी रहे. मगर असफलता का दौर, ड्रग मामला और फैमिली फ्रंट पर व्यस्त होने के बाद वे बॉलीवुड से गायब ही हो गए. हालांकि अब चर्चाएं हैं कि फरदीन एक्टर के रूप में कुछ प्रोजेक्ट के साथ कमबैक करने वाले हैं.

7) अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड में महानायक अभिताभ बच्चन और जाया बच्चन के बेटे अभिषेक की लॉन्चिंग भी यादगार थी. साल 2000 में जेपी दत्ता ने उन्हें लेकर रिफ्यूजी बनाई. अभिषेक के अपोजिट करीना कपूर थीं. यह वार रोमांटिक ड्रामा थी. फिल्म की चर्चा तो खूब हुई मगर अभिषेक का डेब्यू फ्लॉप रहा. हालांकि अभिषेक ने आगे कुछ हिट फ़िल्में भी दीं मगर अमिताभ जैसे रुतबे के वे आसपास भी नहीं दिखते. अभिषेक फिलहाल एक्टर के रूप में सक्रिय हैं और उनके पास कुछ अच्छी फ़िल्में हैं.

8) रणबीर कपूर

ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर बॉलीवुड के कामयाब अभिनेताओं में गिने जाते हैं. रणबीर को संजय लीला भंसाली ने म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा सावरियां से लॉन्च किया था. साल 2007 में आई फिल्म में रणबीर के अपोजिट सोनम कपूर थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. हालांकि बाद में रणबीर ने एक पर एक कई उल्लेखनीय और कामयाब फ़िल्में दीं. उनकी एक्टिंग स्किल की भी तारीफ़ हुई. रणबीर आज भी सक्रिय हैं और कई बड़ी फ़िल्में कर रहे हैं.

9) वरुण धवन

डेविड धवन की गिनती बॉलीवुड के सबसे सफल निर्माता-निर्देशकों में की जाती है. करण जौहर ने वरुण को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से लॉन्च किया था. यह एक टीन एज रोमांटिक ड्रामा थी. फिल्म साल 2012 में आई थी और कामयाब थी. फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम किरदार में थे.

10) टाइगर श्राफ

जैकी श्राफ 80 के दशक के कामयाब अभिनेताओं में गिने जाते हैं और अज भी चरित्र अभिनेता के रूप में सक्रिय हैं. जैकी के बेटे टाइगर श्राफ को लेकर साल 2014 में शब्बीर खान ने रोमांटिक एक्शन हीरोपंती बनाई थी. टाइगर के अपोजिट कृति सेनन थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. टाइगर का करियर अभीतक सफल रहा है. उन्हें बॉलीवुड के टॉप एक्शन स्टार्स में गिना जाता है.

11) जायद खान

संजय खान बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक और अभिनेता रहे हैं. जायद खान इन्हीं के बेटे हैं. साल 2003 में संगीत सीवान के निर्देशन में रोमांटिक ड्रामा आई थी चुरा लिया है तुमने. फिल्म में जायद के अपोजिट ईशा देओल थीं. यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. जायद बाद में कई बड़ी मल्टी स्टारर फिल्मों का हिस्सा रहे. उन्हें कुछ कामयाबी भी मिली मगर सोलो एक्टर के रूप में उनका करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया. अभिनेता के तौर पर जायद आज की तारीख में गायब ही माने जा सकते हैं.

80 के दशक से लेकर अब तक इन सितारों के अलावा अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, आदित्य पंचोली और तमाम दूसरे एक्टर निर्माता-निर्देशकों के बेटे भी लॉन्च हुए मगर एक्टर के रूप में उनकी कोई प्रासंगिकता नहीं है. सितारों के फ्लॉप बेटों की लिस्ट बहुत लंबी चौड़ी है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय