New

होम -> सिनेमा

 |  7-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 मार्च, 2021 02:55 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

'लूट सके तो लूट ले, राम नाम की लूट; पाछे फिर पछताओगे, प्राण जाहि जब छूट'...संत कबीरदास कहते हैं कि अभी राम नाम की लूट मची है, लूट सकते हो तो लूट लो यानि अभी भगवान का जितना नाम लेना चाहो ले लो नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा. राम का नाम 'राम' से भी बड़ा है. सदियों से लोगों की आस्था के केंद्र में रहे 'श्रीराम' बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड के बाद राजनीतिक हो गए. राम के नाम के सहारे ही 2 सांसदों के दल भारतीय जनता पार्टी ने यूपी सहित कई राज्यों और बाद में केंद्र में सत्ता का सुख भोगा. कई दशकों तक सियासत के केंद्र में रहने वाले 'राम' मंदिर पर आए फैसले और निर्माण कार्य की शुरूआत के बाद अब 'सिनेमा' के भी प्रिय पात्र हो गए हैं.

untitled-1-650_031821112418.jpgअक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का आज रामनगरी अयोध्या में मुहूर्त पूजन हुआ है.

भगवान राम के जीवन को आधार पर बनाकर कई फिल्में बनाई जा रही हैं. इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु, जिसका आज रामनगरी अयोध्या में मुहूर्त पूजन हुआ है. इस मौके पर रामलला के दरबार में अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा और फिल्म निर्माता-निर्देशक-लेखक अभिषेक शर्मा में मौजूद थे. पूजा के बाद अयोध्या में फिल्म राम सेतु का मुहुर्त शॉट भी फिल्माया गया. इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है. अयोध्या से लौटने के बाद अक्षय कुमार सहित राम सेतू फिल्म की पूरी टीम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भी पहुंची.

इधर अयोध्या में अक्षय कुमार रामलाल की पूजा कर रहे थे, उधर नाम के सहारे अपनी चुनावी वैतरणी पार लगाने वाली बीजेपी ने इस बार साक्षात 'श्रीराम' को ही अपने दल में शामिल कर लिया. जी हां, रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर पूरे देश में मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बंगाल चुनाव की गहमागहमी और ममता बनर्जी द्वारा श्रीराम के नारे के विरोध के बीच चर्चा है कि अरुण गोविल चुनाव लड़ सकते हैं. वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. यूपी में अगले साल चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी रुपहले पर्दे के 'श्रीराम' का उपयोग बंगाल में तो करेगी ही, आगामी यूपी चुनाव में भी भूमिका अहम साबित होगी.

जैसा कि अमूमन हर बड़ी फिल्म के साथ होता है, राम सेतु फिल्म की घोषणा के बाद ही विवाद शुरू हो गया. दरअसल अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'सच या कल्पना- रामसेतु'. इस पर लोगों का कहना था कि रामसेतु काल्पनिक नहीं है. इस पर देश-विदेश में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ सैकड़ों शोध हो चुके हैं. ऐसे में इसके विकल्प में कल्पना लिखना भी गलत है. हालांकि, बाद में दिवाली पर जारी एक दूसरे पोस्टर के जरिए अक्षय के तमाम विवादों पर विराम लगा दिया. उन्होंने लिखा, 'श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों-युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है- राम सेतु'.

वैसे राम सेतु को लेकर हमेशा दो मत रहे हैं. भारत के रामेश्वरम और श्रीलंका के मन्नार द्वीप के बीच चूने की उथली चट्टानों की चेन को भारत में राम सेतु के नाम से जाना जाता है. रामायण में लिखा है कि भगवान राम ने लंका के राजा रावण की कैद से अपनी पत्नी सीता को बचाने के लिए वानर सेना की मदद से इस पुल का निर्माण किया था. भारत और श्रीलंका के बीच इस पुल को बनाया गया था. लेकिन कुछ लोगों का मत है कि रामायण, इसके पात्र और उनसे जुड़ी कहानी कल्पना है. ऐसे राम सेतु हकीकत में नहीं है. लेकिन दूसरा मत पहले मत का पुरजोर विरोध करता है. वैसे नासा द्वारा ली गई तस्वीरों में भारत-श्रीलंका के बीच एक लाइन दिखाई देती है, जिसे रामसेतु कहा जाता है. राम की तरह यह सेतु भी आस्था का विषय रहा है.

कंगना की 'अपराजिता अयोध्या' में 600 साल का सफर

अपने बेबाक बोल के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी राम मंदिर मसले पर फिल्म बनाने वाली हैं. इस फिल्म का नाम अपराजिता अयोध्या होगा. कंगना रनौत इसका निर्देशन करेंगी. फिल्‍म 'अपराजिता अयोध्‍या' राम मंदिर के 600 साल के सफर को कवर करेगी. इसका ऐलान करते हुए कंगना ने कहा था, 'राम मंदिर बस एक मंदिर नहीं, बल्कि इमोशन है. मेरे लिए, अयोध्या का बहुत प्रतीकात्मक महत्‍व है. पिछले 500-600 वर्षों की हमारी यह यात्रा एक सभ्यता के रूप में हमारे लिए बहुत ही रोमांचक रही है. पुराने समय में मैंने जो भी अध्ययन किया है, उस समय हमारा समाज परिष्कृत था और दुनिया में सबसे महान में से एक था. लेकिन तेजी से हुए आक्रमणों के चलते हमने न केवल अपना धन खो दिया, बल्कि हमने वह खाका भी खो दिया है, जो हमारे भारतीय महान हमारे लिए छोड़ गए थे. राम ने हमारी सभ्यता के लिए एक नैतिक और जातीय संहिता की स्थापना की थी.'

फिल्म 'आदिपुरुष' में राम के किरदार में दिखेंगे प्रभास

रामायण की कहानी से प्रेरित और श्रीराम के जीवन पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' भी बन रही है. डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राम का किरदार साउथ के सुपरस्टार प्रभास और रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं. इसमें 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम एक्टर सनी सिंह को लक्ष्मण और कृति सेनन को सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया है. 3डी फॉर्मेट में बन रही इस फिल्म में 8,000 VFX शॉट्स का इस्तेमाल होगा. 350 से 400 करोड़ के बिग बजट वाली इस फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नायर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

'सीता-द इंकार्नेशन' फिल्म में करीना कपूर की चर्चा

रामायण के ही एक सशक्त पात्र सीता की अनकही कहानी को पर्दे पर लाने की तैयारी चल रही है. अलौकिक देसाई ने अपनी अगली फिल्म 'सीता-द इंकार्नेशन' का ऐलान किया है. इसमें राम और सीता के पारस्परिक संबंधों को सूक्ष्मता से दिखाया जाएगा. पांच भाषाओं में बन रही इस फिल्म की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को बाहुबली सीरीज़ जैसी फिल्में दी हैं. संवाद और गीत मनोज मुंतशिर लिख रहे हैं. सीता- द इनकारनेशन एक भव्य और मेगा बजट प्रोजेक्ट है, जिसमें भारी विजुअल एक्सपीरिएंस के लिए वीएफएक्स का भारी इस्तेमाल किया जाएगा. फ़िल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं. फिल्म में सीता के रोल के लिए करीना कपूर खान के नाम की चर्चा इस वक्त जोरों पर है.

मधु मेंटाना की 'रामायण' में दिखेंगे रितिक और दीपिका

फिल्म निर्माता मधु मेंटाना भी 'रामायण' पर एक बहुत बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये रखा गया है. फिल्म में रितिक रोशन राम और दीपिका पादुकोण सीता के किरदार में नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि मधु की इस फिल्म रामायण का डायरेक्शन नितीश तिवारी करने जा रहे हैं. नितीश आमिर खान की फिल्म दंगल का डायरेक्शन कर चुके हैं. फिल्म रामायण मधु मेंटाना का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसको 3D में रिलीज किया जाएगा. फिल्म पर काम शुरू किया जा चुका है. कई रिसर्च स्कॉलर्स को रामायण पर रिचर्स और फैक्ट एकत्र करने का काम सौंपा गया है. रामायण की कहानी के विराट स्वरूप को देखते हुए इसे 2 भागों में रिलीज किए जाने की योजना है.

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय