Antim movie: पहले हफ्ते में सिर्फ 30 करोड़ की कमाई सलमान खान के लिए शर्मनाक है!
सलमान खान (Salman Khan) की पिछली खराब फिल्मों ने दर्शकों के भरोसे पर चोट पहुचाई है. आयुष के साथ उनकी Antim: The Final Truth के कलेक्शन पर गौर करें तो पता चलता है कि दर्शक अब सलमान के लिए सिनेमाघर आने से बचने लगे हैं.
-
Total Shares
कुछ लोग आयुष शर्मा-सलमान खान की अंतिम: द फाइनल ट्रुथ को सुपरहिट बता रहे हैं. कलेक्शन आंकड़े तो ऐसे साझा हो रहे, गोया लंबे वक्त बाद थियेटर में आई सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचाते हुए पूरा गणित ही बदल दिया हो. अंतिम के बॉक्स ऑफिस आंकड़े क्या हैं भाई? पहले दिन 5.03 करोड़, दूसरे दिन 6.03 करोड़, तीसरे दिन 7.55 करोड़ चौथे दिन 3.24 करोड़. यानी पहले हफ्ते में कुल 29.35 करोड़ रुपये. क्या यह "सलमान की फिल्म" के लिहाज से अच्छा बॉक्स ऑफिस रिटर्न माना जा सकता है. वह भी तब जब फिल्म को प्राय: समीक्षकों ने बेहतर पाया और पावर पैक्ड एंटरटेनर भी करार दिया.
अंतिम का जो भी कलेक्शन है वो ना तो आयुष की उपलब्धि है और ना ही पराजय. अंतिम का पूरा कैम्पेन सलमान के नाम पर चला. जॉन अब्राहम और सलमान के बीच स्टारवार भी दिखी. क्या इस बात से इनकार किया जा सकता है कि ज्यादातर दर्शक सिर्फ सलमान खान की वजह से अंतिम देखने थियेटर तक पहुंचे? कल्पना करिए कि महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में सिर्फ सलमान खान नहीं होते तो उसका हश्र बॉक्स ऑफिस पर और कितना खराब हो सकता था?
बॉक्स ऑफिस पर अगर कहीं सलमान आगे नजर आ रहे हैं तो सिर्फ जॉन अब्राहम से. अंतिम सफल है तो सिर्फ सत्यमेव जयते 2 के मुकाबले में. हकीकत में अंतिम की कमाई सलमान के स्टारडम के लिहाज से नहीं है. डिजास्टर कहना ही सही होगा. कमाई के लिहाज से सलमान अपने ही बोझ तले दबे-सहमे दिख रहे हैं. देखिए तो गौर से.
दर्शकों की ओर से सलमान को जो फीडबैक मिल फरहा है उसके संकेत खतरनाक हैं.
अंतिम को देशभर में करीब 3400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला चौतरफा था, कदा भी जरूर था. लेकिन मुश्किल खींचतान में सलमान की किसी फिल्म को जितने स्क्रीन मिल सकते थे, मिले. याद कीजिए सैफ अली खान-रानी मुखर्जी स्टारर यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 को 2000-2500 स्क्रीन भी मुश्किल से ही मिले. और फिल्म एक हफ्ते में डिब्बा गोल भी हो गई. स्क्रीन तो सलमान के मुताबिक़ मिले, मगर उसका कलेक्शन क्या निकलकर आया? यहां कोरोना या महाराष्ट्र में सिनेमाघरों की 50 प्रतिशत कम दर्शक क्षमता का बहाना नहीं चलेगा. इसी दर्शक क्षमता के साथ अक्षय कुमार की सूर्यवंशी की कमाई बढ़िया केस स्टडी है.
सूर्यवंशी पहले हफ्ते में चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर आई थी. अंतिम के पहले हफ्ते के मुकाबले अक्षय की फिल्म के चौथे हफ्ते में पहले दिन 71 लाख, दूसरे दिन 1.43 करोड़, तीसरे दिन 2.05 करोड़ कलेक्शन निकलकर आया. अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अंतिम पहले हफ्ते में 3400 स्क्रीन पर है तो चौथे हफ्ते में सूर्यवंशी को कितने स्क्रीन्स मिले होंगे? शायद हजार या उससे भी कम. लेकिन कलेक्शन बता रहे हैं कि फिल्म का पेस चौथे हफ्ते में भी हाई है.
3400 स्क्रीन्स पर आई फिल्म वो भी सलमान की- पूरे हफ्ते में महज 29 करोड़ रुपये कमा पाती है. याद करिए- सलमान की पिछली तमाम महाफ्लॉप फिल्मों ने भी इतना कलेक्शन तो महज डेढ़ दिन में निकाल लिया था. यहां तक कि ट्यूबलाइट और रेस ने भी. जबकि इन दोनों फिल्मों को समीक्षकों ने छीलकर रख दिया था. याद ही होगा. इतनी बुराई हुई कि सलमान को अफसोस तक जताना पड़ा. जबकि अंतिम के हिस्से चौतरफा "मुक्त कंठ प्रशंसा" आई. बढ़िया वर्ड ऑफ़ माउथ दिखा. कोरोना ने भले हालात बदले हों, मगर अंतिम की कमाई को किसी भी सूरत में पर्याप्त नहीं कहा जा सकता. यह एक डिजास्टर है. अपर्याप्त और डिजास्टर इसलिए कि अंतिम के लिए किसी भी बहाने की जगह नहीं है. हां, अगर फिल्म में सलमान नहीं होते तो इसी कमाई को उल्लेखनीय मानने में हर्ज नहीं किया जा सकता था.
अंतिम के साथ सलमान का स्टारडम साबित नहीं हुआ. वे फेल हुए हैं. हां, वे सत्यमेव जयते 2 और जॉन अब्राहम से बीस जरूर रहे. पर क्या यह किसी भी सूरत में एक्टिंग फ्रंट पर उम्रदराज सलमान के हक़ में माना जा सकता है? क्या बॉक्स ऑफिस पर उनका रुतबा अब ख़त्म होता नहीं दिखा रहा है. किसी एक्टर से आगे होना और दर्शकों को अपने नाम से सिनेमाघर तक खींच लाने में फर्क है. बजरंगी भाईजान जिस तरह दर्शकों को सिनेमाघर खींचते रहे हैं वो कम से कम अंतिम के साथ नहीं दिखा. अंतिम का कलेक्शन गवाही है. सलमान का स्टारडम खतरे में है.
अंतिम में सलमान थे तो उनसे और ज्यादा बेहतर की उम्मीद थी. सूर्यवंशी की तरह. इन्हीं सलमान की ट्यूबलाइट, रेस, भारत ने वीकएंड में ही कमाई के रिकॉर्ड बना डाले थे. ट्यूबलाइट और रेस तो ऐसी फ़िल्में थीं जिन्हें कूड़ा तक करार दिया गया. मगर सिर्फ स्टारडम के बूते सलमान ने बॉक्सऑफिस पर खूब पैसे कमाए. यहां तक कि भारत भी कमजोर फिल्म होने के बावजूद करोड़ों की कमाई कर कामयाब फिल्म साबित हुई. राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई, ओटीटी पर आई तो दर्शक टूट पड़े. मगर एक बार फिर सलमान ने प्रशंसकों का मन कसैला कर दिया.
लगता तो यही है कि बैक टू बैक सलमान की फिल्मों के खराब कंटेंट ने उनके स्टारडम को बुरी तरह चोट पहुंचाई है. शायद यही वजह है कि अंतिम को लेकर भले ही एक अच्छा वर्ड ऑफ़ माउथ बना बावजूद सलमान के दर्शक उस तरह टूटकर सिनेमाघर नहीं आए जैसे पहले दिखता था. अगर दर्शक टूटकर निकले होते तो अंतिम की कमाई को 30 करोड़ से कहीं बहुत ज्यादा होना था. दर्शकों और बॉक्स ऑफिस से सलमान को जो संकेत मिल रहे हैं वो ठीक तो नहीं कहे जा सकते. शायद वे इसे समझ रहे हों.
आपकी राय